ट्रेंडिंग
युवराज सिंह ने किया खुलासा, कैंसर जैसी बीमारी से बचने के पीछे इनका बताया हाथ
By Shubham - Jul 23, 2018 6:49 am
Views 3
Share Post

भारतीय क्रिकेट के यमराज कहे जाने वाले स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह काफी समय से क्रिकेट के मैदान से बाहर चल रहे है. जिसके चलते हाल ही में विकेट कीपर रिद्धिमान साहा की चोट के लिए नेशनल क्रिकेट अकादमी ( एनसीए ) को जिम्मेवार ठहराया जा रहा है. ये बात युवी को रास नहीं आयी, उन्होंने फौरन एनसीए का बचाव किया.

wriddhiman-saha ( Pic Source-google )

जबकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सहा को गलत ट्रीटमेंट देने से उनकी इंजरी और बढ़ गयी. उन्हें अब सर्जरी कराने के लिए इंग्लैण्ड जाना होगा. जिसके कारण साहा का कैरियर स्वाहा होने तक के आसार लगाये जाने लगे है. 

इसके बाद से लोग बीसीसीआई और एनसीए की काफी आलोचना कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि बीसीसीआई ने एनसीए में पर्याप्त सुविधाएं नहीं दी हैं. इस पर युवी ने ट्विटर के जरिए आलोचकों को करारा जवाब दिया है.

उन्होंने लिखा, ‘एनसीए की आलोचना सुनने के बाद मैं आप से अपना अनुभव शेयर कर रहा हूं. कैंसर के बाद मैं वापसी कर सका तो सिर्फ एनसीए और बीसीसीआई की सुविधाओं की वजह से. एनसीए में बेस्ट फीजियो, बेस्ट ट्रेनर्स होते हैं जिससे खिलाड़ी मैदान पर वापसी कर सके.’

आपको बता दें कि रिहैब के दौरान साहा की चोट और गंभीर होने की बात सामने आई, जिसके बाद माना जा रहा है कि साहा को करीब एक साल क्रिकेट से दूर होना पड़ सकता है. इसको लेकर लोग एनसीए की सुविधाओं पर सवाल उठा रहे हैं. ज्ञात हो कि 2011 वर्ल्ड कप के बाद युवराज सिंह को कैंसर का पता चला था. 

और पढ़िए:- भारत के अनुभवी स्पिनर आर.आश्विन इंग्लैण्ड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए तैयार

जिसके बाद कैंसर जैसी भयंकर बीमारी से जंग जीतने के बाद युवी ने क्रिकेट के मैदान में वापसी की. इतना ही नहीं इसके बाद इन्होने इंग्लैण्ड के खिलाफ घरेलू सीरीज में अपने कैरियर की सर्वोच्च 150 रनों की वन-डे पारी भी खेली. युवी ने भारत के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था.