भारत के इंग्लैण्ड दौरे पर टी20 और वनडे सीरीज़ खत्म होने के बाद सबकी नज़रें अब लंबी टेस्ट सीरीज़ पर है. अगले महीने की पहली तारीख से शुरू होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ डेढ़ महीने तक चलेगी.
वनडे की हार को भूलते हुए टीम इंडिया अब टेस्ट सीरीज़ के लिए तैयार है. जिसके लिए भारतीय टीम ने 18 सदस्यीय टीम का एलान भी कर दिया है. टी20 और वन-डे की तरह ही टेस्ट सीरीज़ में भी स्पिनर्स का अहम रोल होने वाला है. टीम इंडिया के लिए इस लिहाज़ से ये शुभ संकेत हैं कि टीम के अनुभवी स्पिनर्स भी इस टेस्ट टीम का हिस्सा हैं.

जी हां, हम बात कर रहे हैं आर अश्विन और रविन्द्र जडेजा की. अश्विन इंग्लैंड में टीम के साथ जुड़ गए हैं और अगली सीरीज़ के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हाल ही में आईसीसी से बातचीत के दौरान अश्विन ने कई पहलुओं पर खुलकर बात की.
इंग्लैण्ड की कंडीशंस में ढलने पर अश्विन ने कहा कि ‘जल्द से जल्द कंडीशंस को समझना और स्ट्रेटेजी के साथ उस पर काम करना बहुत ज़रूरी है.’ साथ ही अश्विन ने कहा कि ‘ये बहुत ही खूबसूरत जगह है और मुझे अकसर इंग्लैंड आना और क्रिकेट खेलना पसंद है, मेरे लिए यहां जल्द से जल्द परिस्थिती को समझना अहम है. हम एक अच्छी टीम है. पूरा खेल जल्द से जल्द परिस्थिती को समझकर उस पर प्रतिक्रिया देना है.’

साथ ही अश्विन ने ऐसी भी उम्मीद जताई कि वो मैच में अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए भारत के लिए ऐसा प्रदर्शन करना चाहते हैं जिससे टीम को जीत मिले. जबकि दौरे पर अपनी तैयारियों को लेकर उन्होंने कहा,’उनकी तैयारियां पर्याप्त हैं और वो चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं.’
अश्विन बोले, ‘कई बार हम लोग ज़रूरत से ज्यादा और सोचने और तैयारी में लग जाते हैं. मौके के हिसाब से रिएक्ट करना अहम है. ये बहुत अहम है कि हम कितनी जल्दी माहौल के हिसाब से ढल जाते हैं. और जब एक बार हम इसमें ढल जाएंगे तो फिर मौके के हिसाब से प्रदशर्न कर सकते हैं क्योंकि ये एक लंबी सीरीज़ है.’
और पढ़िए:- फखर जमां ने दोहरा शतक जड़ने के बाद किया खुलासा, बोले इनके लिए मारा दोहरा
अश्विन मौजूदा समय में भारत के सबसे अनुभवी स्पिनर हैं. जिन्होंने 58 टेस्ट मैचों में 316 विकेट चटकाए हैं. हालांकि अभी अश्विन को इंग्लैंड के खिलाफ अपना कमाल दिखाना बाकी है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ कुल 11 टेस्ट मैचों में 45 विकेट चटकाए हैं. लेकिन इंग्लैंड में उन्होंने अब तक सिर्फ 3 विकेट ही चटकाएं है.