ट्रेंडिंग
युवराज के बाद इस बल्लेबाज ने छः गेंद में छः छक्के मारकर मचाया धमाल
By Shubham - Jun 16, 2018 10:00 am
Views 1
Share Post

भारतीय टीम के मध्यक्रम के तूफानी बल्लेबाज युवराज सिंह ने पहले टी-20 विश्व कप 2007 में छः गेंदों पर छः गगनचुम्बी छक्के लगाकर इतिहास रच दिया था. साउथ अफ्रीका में खेले गये इस मैच में विरोधी टीम इंग्लैण्ड थी. जिसके सबसे अच्छे स्विंग गेंदबाज जाने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड को युवी ने छः छक्के जड़े थे. ऐसे में सऊदी अरब की एक टी-20 लीग में एक बल्लेबाज ने छः छक्के मारकर 11 साल पुरानी यादें ताज़ा कर दी है.   

दुबई की रमजान क्रिकेट लीग में बना इतिहास

जी हाँ  37 साल के दीपक निकोलस ने दुबई क्रिकेट काउंसिल द्वारा आयोजित रमजान क्रिकेट लीग के दौरान रोअरिंग लायंस की तरफ से खेलते हुए ये कारनाम किया. उन्‍होंने टीम के लिए 12 गेंद पर 49 रन बनाए. हालांकि इतने अच्‍छे प्रदर्शन के बावजूद भी वो अपनी टीम को जिता नहीं पाए. रोअरिंग लायंस को 25 ओवर में जीत के लिए 234 रन बनाने थे. वो 18 रन से इस मैच को हार गए.

इन कोनो में मारे छः छक्के 

मैच का 11वां ओवर चल रहा था. दीपक निकोलस के समाने गेंदबाजी पर करण टेकवानी थे. उन्‍होंने पहला छक्‍का सीधा गेंदबाज के उपर से मारा. दूसरा छक्‍का लांग ऑन की तरफ मारा. दीपक ने गल्‍फ न्‍यूज डॉट कॉम काे बताया, “मैने बिल्‍कुल भी छह छक्‍के मारने के लिए प्‍लान नहीं किया था. दो छक्‍के मारने के बाद मेरे पास मौजूद कुछ खिलाड़ियों ने मुझे आगे भी छक्‍के मारने के लिए चैलेंजस किया. बस फिर क्‍या था मैने बाकी गेंदों पर भी छक्‍के लगाए.”

तीसरा छक्‍का मिडविकेट की तरफ मारा गया. जिसके बाद चौथी गेंद पर दीपक ने फिर लांग ऑफ के उपर से छक्‍का लगाया. पांचवींं गेंद पर उन्‍होंने फिर से मिडविकेट के उपर से छक्‍का लगाया. छठी गेंद पर दीपक ने आगे बढ़कर लांग ऑन की तरफ शार्ट खेला और छक्‍का लगाया.

और पढ़िए:- पिछले 6 सालों से है ये भारतीय बल्लेबाज टीम से बाहर, घूमता दिखा करोड़ो रूपए की कार से

छक्‍कों का वीडियो नहीं बनने का दुख हुआ खिलाड़ी को 

दीपक ने बताया, ” सच कहूं तो मैं शौकिया क्रिकेटर हूं. छह छक्‍के लगाकर मैं काफी अच्‍छा महसूस कर रहा हूं. मैं अपने मूड में था. मैने जरा भी इस बात की परवाह नहीं करी कि छह छक्‍के लगेंगे या नहीं. मुझे दुख इस बात का है कि इन छह छक्‍कों का वीडियो नहीं बन सका. किसी को उम्‍मीद नहीं थी कि ऐसा होने वाला है, जिसके कारण किसी ने वीडियो नहीं बनाया.”