भारत के सबसे स्टाइलिश बल्लेबाजो में जाने वाले युवराज सिंह कई सालो से टीम से बाहर चल रहे है. जिसके बाद उन्हें मुंबई के बांद्रा में घूमते देखा गया. युवी यहाँ के फेमस महबूब स्टूडियो में घूमने आये थे. ऐसे में ये जानकारी नहीं मिल पायी की वो किसी से मिलने आये थे या फिर कोई ऐड शूट करने आये थे. मगर उनकी करोड़ो की कार को देख आसपास के लोग दंग रह गये.

युवी जैसे ही स्टूडियो पहुंचे तो अपनी नीले रंग की शानदार बेंटली कार से उतरे. जिसकी मार्केट में कीमत तकरीबन 3 करोड़ रुपये है. युवराज को कारों का काफी शौक है, उनके पास और भी कई महंगी-मंहगी गाड़ियां हैं.

ऐसे में युवी की बल्लेबाजी के अलावा उनके लुक और स्टाइल पर आज भी लाखों लडकियां अपनी जान छिडकती है. यहां पर युवराज व्हॉइट टीशर्ट और ब्लू जींस पहने दिखे. हालांकि अब वह शादीशुदा हैं, युवी ने 30 नवंबर 2016 को एक्ट्रेस और मॉडल हेजल कीच से शादी की थी.

ऐसे में इन्ही स्टाइल और लक्जरी लाइफ के बीच युवराज का क्रिकेट कैरियर कुछ ख़ास नहीं चल रहा है. जिसको लेकर अब ये कयास लगाये जाने लगे है की वो कभी भी अपने संन्यास की घोषणा कर सकते है. हालांकि आईपीएल-11 में उन्होंने एक बयान दिया था जिसमे ये संकेत पाये गये थे की हो सकता है 2019 विश्व कप की टीम में अगर युवराज को जगह नहीं मिली तो शायद वो इस खेल को अलविदा कह दे.
और पढ़िए:- आईपीएल के 11वें सीजन में खराब प्रदर्शन के बाद आरसीबी में हुआ बड़ा बदलाव
बता दे की युवराज पछले एक साल से भारतीय वन-डे टीम से बाहर चल रहे है.2017 में उन्होंने आखिरी वनडे और टी-20 खेला था, यही नहीं टेस्ट मैच तो उन्होंने 6 साल से नहीं खेला. इसके अलावा इस बार आईपीएल के 11वें सीजन में भी युवराज का बल्ला खामोश रहा है. जिसके बाद वो अपनी खराब फॉर्म से खुद परेशान दिखे. ऐसे में उनका विश्वकप 2019 की टीम में जगह बनाना लगभग नामुमकिन सा है.