ट्रेंडिंग
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उतरते ही इंग्लैण्ड हासिल करेगा ये कीर्तिमान
By Shubham - Jul 25, 2018 6:09 am
Views 4
Share Post

भारत और इंग्लैण्ड के बीच क्रिकेट के असली फॉर्मेट की शुरुआत एक अगस्त से शुरू होने वाली है. ऐसे में पहले मैच में मैदान में उतरते ही अंग्रेजो की टीम एक ख़ास उपलब्धि हासिल कर लेगी. वो 1000 टेस्ट मैच खेलने वाली दुनिया की पहली टीम बन जाएगी. 

England
EngvsInd ( Pic Source-google )

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने 1877 में पहला टेस्ट मैच खेला था लेकिन सबसे पहले अपना 1000वां टेस्ट मैच खेलने का गौरव इंग्लैंड की टीम को मिलेगा. इंग्लैंड ने अब तक 999 टेस्ट मैच खेले हैं और भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच इस लिहाज से टेस्ट क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक बन जाएगा. इस लिहाज से इंग्लैण्ड की टीम हर हाल में अपने 1000वें टेस्ट मैच को जीतना चाहेगी. जबकि दूसरी तरफ नंबर एक टेस्ट टीम भारत उसे कड़ी चुनौती पेश करेगा.

ऑस्‍ट्रेलिया है जीत की बाजीगर

ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 812 टेस्ट मैच खेले हैं और वह इंग्लैंड के बाद दूसरे नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि रिकॉर्ड 383 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि इंग्लैंड 357 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर है. इंग्लैंड को 297 मैचों में हार का सामना करना पड़ा जबकि उसने 345 मैच ड्रा खेले.

और पढ़िए:- टी-20 में धमाल मचाने के बाद अब दुबई में टी-10 खेलेंगे राशिद खान

 2,313 टेस्‍ट खेले जा चुके है 

सर्वाधिक टेस्ट मैच खेलने वाले देशों में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बाद वेस्टइंडीज (535), भारत (522), दक्षिण अफ्रीका (427), न्यूजीलैंड (426), पाकिस्तान (415), श्रीलंका (274), बांग्लादेश (108), जिम्बाब्वे (105) और आईसीसी विश्व एकादश, अफगानिस्तान, आयरलैंड (तीनों एक-एक) का नंबर आता है. अब तक कुल 2313 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं.