ट्रेंडिंग
यो-यो टेस्ट ना देने की वजह से इंडिया ए की टीम से भी बाहर हुए अम्बाती रायडू !
By Shubham - Jul 24, 2018 8:55 am
Views 0
Share Post

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को भारत की घरेलू और ए सीरीज के लिए छह अलग-अलग टीम का एलान किया. इस टीम में हैदराबाद के बल्लेबाज अम्बाती रायडू का नाम नहीं था. ऐसे में सुनने में आ रहा है की यो-यो टेस्ट ना देने की वजह से उनके नाम पर विचार नहीं किया गया.

Ambati Rayudu
Ambati Rayudu ( Pic Source-google )

सोमवार को दक्षिण अफ्रीका-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के साथ खेली जाने वाली चार देशों की सीरीज के लिए इंडिया-ए और टीम इंडिया-बी टीम की घोषणा की गई. इंडिया ए की कप्तानी श्रेयस अय्यर जबकी इंडिया बी की कमान मनीष पांडे को सौंपी गई.

मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक दोनों ही टीम में अम्बाती रायडू का नाम शामिल नहीं किया गया वजह वह यो-यो देने के लिए अब तक नहीं पहुंचे हैं. गौरतलब है दो साल बाद इंग्लैंड दौरे पर गई भारत की वनडे टीम में रायडू का चयन हुआ था. यो-यो टेस्ट में फेल होने के बाद उनको टीम से बाहर कर दिया गया. जिसके बाद से वो बाहर ही चल रहे है.

2016 में खेला था आखिरी वनडे

रायडू ने साल 2016 में जिम्बाब्वे के साथ खेली गई सीरीज में आखिरी मर्तबा भारतीय टीम की तरफ से खेला था. उन्होंने अब तक 34 वनडे और 6 टी-20 मुकाबला खेला है.

और पढ़िए:- इंग्लैण्ड में विराट कोहली की ताकत ही बनती है कमजोरी, कुछ इस तरह पाना होगा विजय

आईपीएल 2018 में शानदार प्रदर्शन

इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए रायडू का प्रदर्शन लाजवाब रहा था. एक शतकीय पारी खेलने के साथ उन्होंने टूर्नामेंट के 149.75 का स्ट्राइक रेट से 602 रन बनाए थे.