आईपीएल 2018
IPL के प्लेऑफ और फाइनल मैचों के समय बदले, जानिए कितने बजे होंगे मुकाबले
By Cricshots Team - May 9, 2018 3:04 pm
Views 2
Share Post
Virat Kohli, Highest run scorer in IPL
Virat Kohli

आईपीएल मैच देर रात में समाप्त होने के कारण बीसीसीआई ने इस लीग के 11वें सीजन के प्लेऑफ और फाइनल के लिए समय में बदलाव करने का फैसला किया है। आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्ले ऑफ और फाइनल के मुकाबले रात 8 की जगह शाम 7 बजे से खेले जाएंगे।

फैंस के फायदे देखते हुए इस बात का फैसला लिया गया है कि प्ले ऑफ और फाइनल के मुकाबले अब एक घंटे पहले शुरू होंगे।’ आईपीएल चेयरमैन ने कहा, ‘मैच के लंबे चलने से न सिर्फ स्टेडियम में मौजूद फैन्स के लिए मुश्किलें होती हैं, बल्कि टीवी पर देख रहे दर्शकों के लिए भी परेशानी हो जाती है। मैच अगर एक घंटे पहले शुरू होता है, तो अगले दिन ऑफिस, स्कूल और कॉलेज जाने वालों को कोई दिक्कत नहीं होगी।’
आईपीएल में मैचों के देरी से खत्म होने की वजह से स्टेडियम में मौजूद फैन्स के लिए घर वापस जाने में भी परेशानी होती है। घर पर टीवी पर मैच देखने वाले दर्शकों के लिए मैच खत्म होते-होते काफी देर हो जाती है। इस बार अगर समय में बदलाव की रणनीति काम कर जाती है, तो अगले साल से हो सकता है कि शुरुआत से ही मैचों को 7 बजे ही शुरू किया जाए।

बता दें कि 22 मई को मुंबई में पहला क्वॉलिफायर और 27 मई को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। वहीं कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में 23 मई को एलिमिनेटर और 25 मई को दूसरा क्वॉलिफायर खेला जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइटराइडर्स प्लेऑफ में पहुंचने की होड़ में सबसे आगे हैं। इससे पहले भी आइपीएल के मैचों का समय बदलने को लेकर चर्चा हुई थी लेकिन तब उसमें पेंच फंस गया था। क्योंकि बदलाव होने की स्थिति में जिस दिन दो मैच होने थे उसमें दर्शक दोनों मैच नहीं देख सकते थे। प्लेऑफ और फाइनल वाले दिन सिर्फ एक-एक मैच होने हैं इसलिए इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं है।