ट्रेंडिंग
भारतीय क्रिकेट की ‘द वाल’ ने जिंदगी के लिए बल्लेबाजी करने को चुना सचिन तेंदुलकर को
By Shubham - Jul 24, 2018 7:01 am
Views 2
Share Post

भारतीय टीम मे ‘द वाल’ के नाम राहुल द्रविड़ को जाना जाता है. ऐसे में वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा से जब पूछा गया की अगर वो किसी एक खिलाड़ी को अपनी जिंदगी में बल्लेबाजी करने के लिए चुनना चाहेंगे तो उन्होंने बिना सोचे समझे सीधा राहुल द्रविड़ का नाम ले लिया. मगर बाद में जब यही सवाल घूम के राहुल द्रविड़ से पूछा गया तो उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का नाम लिया.

Rahul Dravid
Rahul Dravid ( Pic Source-google )

ईएसपीएन क्रिकइंफो को दिए इंटरव्यू में द्रविड़ ने अपनी जिंदगी के लिए बल्लेबाजी करने के लिए सचिन को चुना. द्रविड़ ने कहा कि सचिन मेरे सबसे सर्वश्रेष्ठ साथी खिलाड़ियों में से एक हैं और उनके शानदार खेल की वजह से मैं उन्हें चुनूंगा.” इस दौरान द्रविड़ ने कई और मजेदार सवालों के जवाब दिए.

द्रविड़ से जब पूछा गया कि ऐसा कौन सा गेंदबाज हैं जिसके खिलाफ वो नहीं खेल पाए और मौका मिलने पर खेलना पसंद करेंगे, तो द्रविड़ ने वेस्टइंडीज के माइकल होल्डिंग और ऑस्ट्रेलिया के जेफ थॉम्पसन का नाम लिया. हालांकि द्रविड़ ने कहा कि वो इन दो महान तेज गेंदबाजों के खिलाफ केवल एक दो गेंद ही खेलना चाहेंगे.

वहीं मौजूदा गेंदबाजों ने किसके खिलाफ वो नहीं खेलना चाहेंगे ये सवाल पूछने पर द्रविड़ ने दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा को नाम लिया. द्रविड़ ने मिचेल स्टार्क और भुवनेश्वर कुमार को भी घातक गेंदबाज बताया. द्रविड़ ने कहा कि संन्यास लेने के बाद सबसे अच्छी चीज ये है कि अब उन्हें तेज गेंदबाजों की बाउंसर्स का सामना नहीं करना पड़ता है.

और पढ़िए:- अंग्रेजो ने खोली कुलदीप और चहल की कलाई, असली इम्तिहान अभी बाकी

हमेशा से चॉकलेट्स के शौकीन द्रविड़ से जब पूछा गया कि क्रिकेट से अलग वो कौन सा बड़ा खिताब जीतना चाहते हैं. द्रविड़ ने जवाब दिया है वो देश के लिए ओलंपिक मेडल जीतने की इच्छा रखते हैं. हाल ही में आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए इस भारतीय दिग्गज ने लॉर्ड्स को अपना पसंदीदा स्टेडियम बताया.

द्रविड़ ने जमैका में वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टेस्ट में खेली 81 रनों की पारी को अपनी सबसे पसंदीदा पारी बताया. उनका कहना है कि ये उनकी सबसे कम मशहूर पारियों में से एक है. हालांकि क्रिकेट समीक्षक इस पारी को टेस्ट क्रिकेट की बेहतरीन पारियों में से एक मानते हैं.