ट्रेंडिंग
3 साल बाद अंग्रेजो के खिलाफ टीम इंडिया में वापसी कर हुंकार भरेंगे सुरेश रैना
By Shubham - Jun 18, 2018 1:01 pm
Views 0
Share Post

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बलेबाज सुरेश रैना का कैरियर भी काफी उतार चढाव वाला रहा है. उनका टीम में आना-जाना लगा रहता है. जिसके चलते अब 31 साल के हो चुके रैना की 3 साल बाद फिर से वापसी हुई है. उन्हें टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे के लिए तीन वन-डे मैचो की सीरीज में अंबाती रायडू की जगह रिप्लेस किया गया है.

पहले जब भी कभी टीम इंडिया मुश्किल के दौर में फंसती थी. तब लोग धोनी के बाद अगर किसी पर भरोसा करते थे तो वो रैना थे. रैना अगर मैदान में होते थे तो लोगो का एक ही नारा होता था. हम मैच जीतेंगे क्योंकि रैना है ना !

रैना भी लोगो के भरोसे पर खरे उतरते थे. जिसके चलते उन्होंने टीम को कई मैच जीताये है. ऐसे में तीन साल बाद एक बार फिर इंग्लैंड में दर्शको द्वारा ये नारा सुनाई पड़ेगा. बता दे की रैना ने अक्टूबर 2015 में आखिरी बार वनडे मैच खेला था. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 25 अक्टूबर 2015 को मुंबई में खेले गए मैच में रैना आखिरी बार भारत की तरफ से वनडे मैच खेलने उतरे थे. जिसके बाद से रैना टीम से बाहर चल रहे थे.

इंग्लैंड में सुरेश रैना का प्रदर्शन

suresh raina and dhoni
suresh raina and dhoni ( pic source-google )

रैना को इंग्लैंड में वनडे टीम में वापसी का मौका मिला है. इंग्लैंड की सरजमी पर रैना का प्रदर्शन औसत रहा है. यहां उन्होंने कुल 14 वनडे मैच खेले हैं जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक बनाया है. उनका बल्लेबाजी औसत 37.50 का रहा है.

और पढ़िए:- 34 सालो के बाद ऑस्ट्रेलिया पहली बार हुआ टॉप-5 टीम से बाहर

अम्बाती रायडू हुए यो-यो टेस्ट में फेल तो रैना को मिला मौका

रायडू को 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया था, लेकिन वो 15 जून को बैंगलोर के एनसीए में आयोजित यो-यो टेस्ट में फेल हो गए थे. बीसीसीआई की ऑल इंडिया सेलेक्‍शन कमिटी ने यो-यो टेस्‍ट में फेल हुए बल्‍लेबाज अंबाती रायडू की जगह सुरेश रैना को इंग्‍लैंड दौरे के लिए वनडे टीम में शामिल किया है. गौरतलब है की रैना ने इस साल की शुरुआत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की टी-20 टीम में जगह बनायी थी. जिसके बाद अब उन्हें वन-डे टीम में खुद को साबित करने का सुनहरा मौका मिला है.