ट्रेंडिंग
BCCI कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी को COA का नोटिस, पूछें ढेर सारे सवाल
By Shubham - Jun 21, 2018 1:06 pm
Views 0
Share Post

बीसीसीआई के कर्ताधर्ता माने जाने वाले सचिव अमिताभ चौधरी को सीओए ने कटघरे में लिया है. सीओए ने अमिताभ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. जिसमे उनके भूटान यात्रा पर सवाल उठाया गया है.

amitabh-chaudhary
amitabh-chaudhary ( pic source-google )

दरअसल अमिताभ चौधरी ‘क्रिकेट उपकरण और मिट्टी के सर्वे ’ के लिये भूटान गये थे. जिसमे उन्होंने अपनी यात्रा से पहले कोई पूर्व प्रस्ताव भी नहीं रखा था. इसके अलावा यह भी पूछा गया हे कि कार्यकारी सहायक के साथ भूटान जाने से पहले प्रशासकों की समिति से मंजूरी क्यो नहीं ली गई जबकि अतीत में ऐसा किया जाता रहा है.

सीओए ने चौधरी के लगातार विदेश और घरेलू दौरों पर भी सवाल उठाया चूंकि उन्होंने बीसीसीआई सचिव अनिरूद्ध चौधरी और कार्यवाहक अध्यक्ष सी के खन्ना से भी ज्यादा यात्रायें की है.

सीओए को बीसीसीआई एजीएम ( क्रिकेट कार्य) केवीपी राव ने बताया कि यह दौरा क्रिकेट उपकरणों की उपलब्धता और पिच तैयार करने के लिये मिट्टी देखने के लिये किया गया था.

सीओए ने हालांकि ईमेल में लिखा ,‘‘ क्या यह सभी काम क्यूरेटर या एजीएम क्रिकेट कार्य के नहीं थे.वहां आपकी क्या जरूरत थी और आपके कार्यकारी सहायक के भी जाने का क्या औचित्य था.’’

इस तरह बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ अब सवालों के घेरे में आ गये है. जिसके बाद उन्हें जल्द ही अपनी रिपोर्ट तैयार करके सीओए को सौपनी होगी.