ट्रेंडिंग
इंग्लैण्ड के खिलाफ दूसरा टी-20 जीत भारत रचना चाहेगा ऐसा इतिहास, जो कभी नहीं हुआ
By Shubham - Jul 6, 2018 11:38 am
Views 0
Share Post

इंग्लैण्ड के सोफिया गार्डन्स में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला खेला जायेगा. जो की भारत और इंग्लैण्ड दोनों के लिहाज से काफी अहम है. एक तरफ जहाँ भारत इस मैच को जीत कर सीरीज अपने नाम करना चाहेगा. वही दूसरी तरफ इंग्लैण्ड वापसी करके घर में अपनी नाक बचाना चाहेगा.

इंग्लैंड में पहली टी-20 सीरीज जीतने का मौका

india
india ( pic source-google )

भारतीय टीम ने अब तक इंग्लैंड में कोई भी टी-20 सीरीज नहीं जीता है. विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम यह कारनामा कर सकती है. टीम के बल्लेबाज शानदार लय में हैं तो गेंदबाजी में कुलदीप यादव की फिरकी इंग्लैंड के लिए अबूझ पहेली साबित हो रही है.

अब तक भारत और इंगलैंड के बीच कुल 5 टी-20 सीरीज खेली गई है. इस में मेजबान इंग्लैंड का ही पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच खेली गई पांच में से तीन पर इंग्लैंड का कब्जा रहा है. तीन सीरीज भारत में खेली गई जिसमें से एक बराबरी पर छूटी तो एक-एक दोनों देशों के नाम रही.

और पढ़िए:- अब्दुल रज्जाक ने सचिन और सहवाग से भी बड़ा खिलाड़ी बताया इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को

इंग्लैंड में पहली टी-20 सीरीज जीतने का मौका

भारतीय टीम ने दो बार इंग्लैंड में टी-20 सीरीज खेली है जिसमें भारत को दोनों में हार मिली है. साल 2011 में खेले गए एकमात्र टी-20 मैच में टीम इंडिया को हार मिली थी. वहीं साल 2014 में भी एकमात्र टी-20 में इंग्लैंड ने भारत को पटखनी दी थी. जिससे इस बार आज भारत के पास इंग्लैण्ड में पहली बार सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है.