Uncategorized
अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में नहीं नजर आएंगे टीम इंडिया के ये 4 अनुभवी चेहरे
By Cricshots Team - May 8, 2018 1:25 pm
Views 4
Share Post
Players not picked up for test against afganistan
Players not picked up for test against afganistan

अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले ऐतिहासिक टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। मौजूदा समय में टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को 14 जून से खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की कमान सौंपी गईआ है। विराट कोहली इस टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे क्योंकि वो टेस्ट के दौरान इंग्लैंड में इंगलिश क्रिकेट काउंटी का लुत्फ उठा रहे होंगे। गौरतलब है कि  इंग्लैंड के खिलाफ पिछले दौरे पर विराट कोहली का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और भारतीय टीम जुलाई में इंग्लैंड के दौरे पर जा रही है। ऐसे में कप्तान विराट पहले से ही अपने आपको इंग्लैंड के वातावरण में ढ़ालने के लिए वहां काउंटी क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं।

एक तरफ टेस्ट के लिए आर अश्विन, रवींद्र जडेजा की टीम में वापसी हुई है तो वहीं टीम के नियमित कप्तान कोहली को छोड़ दे तो तीन ऐसे खिलाड़ी जिनका नाम अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में शामिल नहीं किया गया है। वो तीन खिलाड़ी है यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह, स्टार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार। इन खिलाड़ियों को टीम सेबाहर रखने का मुख्य कारण उन्हें आराम देना है क्योंकि आईपीएल से पहले भी ये खिलाड़ी लगातार खेल रहे है। वहीं मोहम्मद शमी के साथ साथ शार्दुल ठाकुर, ईशांत शर्मा की भी टीम में वापसी हुई है।

अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, शिखर धवन, मुरली विजय, केएल राहुल, करुण नायर, रिद्धिमान साहा, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या, इशांत शर्मा, शार्दुल ठाकुर

बता दें कि बीसीसीआई ने आफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के अलावा आयरलैंड के खिलाफ होने वाले टी-20 सीरीज, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है।