ट्रेंडिंग
गुरबानी की ‘जाफ’ डिलीवरी देख हैरान हुए विकेटकीपर करुण नायर, बल्लेबाज रह गया दंग
By Shubham - Jul 12, 2018 1:42 pm
Views 4
Share Post

इंडिया ए और वेस्टइंडीज ए के बीच चल रहे चारदिवसीय टेस्ट मैच में कल मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने क्रिकेट के दिग्गजों समेत सभी खेल प्रेमियों को भी अचम्भे में डाल दिया. हुआ यूँ कि मैच के बेच में जब  भारतीय खिलाड़ी रंजीश गुरबानी गेंदबाजी करने आये तो उन्होंने अपनी जाफ डिलीवरी से सभी को हैरान कर डाला.

इस शानदार डिलीवरी से सभी प्रसंशको को अपना दीवाना बना लिया. साथ ही विकेटकीपर करुण नायर को भी हिलाकर रख दिया.

इसके बाद से ही यह विडियो सोशल मीडिया में यह  खूब वायरल हो रहा है. लोग गुरबानी की शानदार डिलीवरी की प्रशंसा करते नहीं थक रहे है. आइये देखते हैं लोग ट्विटर के माध्यम से क्या कह रहे हैं.

दरअसल इस मैच में हुआ ऐसा कि जब गुरबानी ने बल्लेबाज को डिलीवरी डाली बल्लेबाज ने भी उसे खेलने की कोशिश की मगर गेंद प्लेड ऑन नहीं हुई. इस तरह गेंद स्विंग होकर विकेटकीपर से काफी दूर चली गयी, जिससे विकेटकीपर भी हैरान रह गया और बल्लेबाज को तो पता ही नहीं चल पाया कि उसके साथ हुआ क्या है और ये नजारा देखने वाले लोग दंग रह गये. सभी इस तेज गेंदबाज की प्रशंसा करने लगे.

हम आपको बता दे कि  तेज गेंदबाज गुरबानी ने सात विकेट लेकर विदर्भ को पहली बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाया था. उन्हीं के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर विदर्भ ने आठ बार की विजेता कर्नाटक को सेमीफाइनल में पांच रनों से मात दी थी.

और पढ़िए:- Ind vs Eng: पहले वन-डे में भी कुलदीप यादव की कातिलाना गेंदबाजी के आगे अंग्रेज़ हुए नतमस्तक

उन्होंने इस मैच की दूसरी पारी में 68 रन देकर सात विकेट लिए जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी था. उन्होंने इस मैच में कुल 162 रन देकर 12 विकेट झटके.

उन्होंने इस रणजी सीज़न में 39 विकेट हासिल किए हैं, 24 साल के इस गेंदबाज़ ने दिल्ली के ख़िलाफ़ फ़ाइनल मैच की पहली पारी में हैट्रिक ली थी. उन्होंने इस मैच में 59 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे जिसकी वजह से दिल्ली की टीम 295 रन पर सिमट गई थी और रणजी में हारकर बाहर हो गयी थी. तबसे इस गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी का जलवा कायम रखा है.