
इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के छठे मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। आईपीएल 2018 में दोनों टीम पहली बार एक दूसरे से भिड़ रही है। राजस्थान रॉयल्स घर में अपना मुकाबला खेल रही है। राजस्थान को पहले मैच में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम चाहेगी की सनराइजर्स के खिलाफ हार को भुलाकर टुर्नामेंट में पहली जीत दर्ज करे। हालांकि गौतम गंभीर की कप्तानी वाली दिल्ली डेयरडेविल्स की भी टूर्नामेंट में हार के साथ शुरुआत की है।
आईपीएल में अबतक हुए 5 मुकाबले खेले जा चुके है। हर मुकाबले में टॉस जीतने वाली टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए विरोधी टीम को बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया है और हर मुकाबले का नतीजा टॉस जीतने वाली टीम ने चेज करते हुए जीता है। कमाल की बात ये है कि आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब शुरुआती 4 मुकाबलों में चेज करने वाली टीम को जीत मिली है। इस मामले में IPL 2016 का रिकॉर्ड टूटा है, जहां चेज करने वाली टीम शुरुआती 3 मैचों में विजयी रही थी। IPL-11 में चेज करने वाली टीम के विजय-रथ पर अभी ब्रेक नहीं लगा है। देखना ये है कि ये सिलसिला कहां जाकर थमता है।
कप्तान गौतम गंभीर टीम में दो बदलाव किया है। डेनियल क्रिस्टियन की जगह टीम में ग्लेन मैक्सवेल को शामिल किया गया है। वहीं अमित मिश्रा की जगह शाहबाज नदीम को मौका दिया गया है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।
आज होने वाले मुकाबले की दोनों टीमें इस प्रकार है-
राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्य रहाणे (सी). डी ‘अर्सी शॉर्ट, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, राहुल त्रिपाठी, जोस बटलर, कृष्णप्पा गोथम, श्रेयस गोपाल, धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट,बेन लॉघलिन
दिल्ली डेयरडेविल्स: गौतम गंभीर, कॉलिन मुनरो, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, क्रिस मॉरिस, विजय शंकर, ग्लेन मैक्सवेल, शहबाज नदीम, राहुल तेवतिया, ट्रेंट बोल्ट, मोहम्मद शमी