आईपीएल 2018
केकेआर अपनी जीत के अंदाज में नहीं करेगा कोई बदलाव-क्रिस लिन
By Shubham - May 20, 2018 2:01 pm
Views 0
Share Post

आईपीएल के एक दशक में दो बार की चैम्पियन टीम कोलकाता नाईट राईडर्स इस साल आईपीएल 11 के भी प्लेऑफ में पहुँच गयी है. जिसके बाद उनके विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज क्रिस लिन का कहना है की जिस अंदाज में केकेआर की टीम ने पिछले मैच में सनराईजर्स हैदराबाद को हराया था. उनकी टीम उसी अंदाज में आईपीएल ख़िताब जीतने की कोशिश करेगी. केकेआर प्लेऑफ में पहुचने वाली तीसरी टीम बन गयी है. दूसरे स्थान पर धोनी की चेन्नई सुपर किंग और पहले पर सनराईजर्स हैदराबाद की टीम काबिज है.

लिन की शानदार अर्धशतकीय पारी 

गौरतलब है की आईपीएल के 54वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 172 रन बनाए थे. जवाब में केकेआर ने 2 गेंद बाकी रहते 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्‍य हासिल कर लिया. इस मुकाबले में लिन को मैन ऑफ द मैच चुना गया. लिन ने 43 गेंदों पर 4 चौकों और 3 छक्‍कों की मदद से 55 रन बनाए.

जीत के बाद लिन ने कहा, ‘टीम के प्‍लेऑफ में पहुंचने से अच्‍छा लग रहा है. हमने लय बनाए रखी. देखते हैं आगे क्‍या होता है. मैं अपना ‘टच’ ढूढ रहा हूं. हम अपनी टीम के खेलने के अंदाज में अब बदलाव नहीं करेंगे.’

और पढ़िए:- ऑफ द फील्ड ‘विराट कोहली’ ने वाइफ ‘अनुष्का’ को बताया अपने निजी जीवन का ‘कप्तान’

इस मैच में लिन ने टीम के दूसरे ओपनर सुनील नरेन के साथ पारी की शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए ताबड़तोड़ अंदाज में 52 रन की साझेदारी की. नरेन ने 10 गेंदों पर 4 चौकों और 2 छक्‍कों की मदद से धुआंधार 29 रन बनाए. केकेआर की ओर से रॉबिन उथप्‍पा ने 45 जबकि कप्‍तान दिनेश कार्तिक ने नाबाद 26 रन की पारी खेली.

लिन ने कहा, ‘सुनील दूसरे छोर पर ताबड़तोड़ पारी खेल रहे थे. आज हम दोनों ने अच्‍छा प्रदर्शन किया. सबसे बड़ी बात पाटर्नरशिप की होती है. जब सुनील बल्‍लेबाजी करते हैं तो मजा आता है. वह मैच को शुरूआती छड़ों में ही विपक्षी टीम से दूर लेकर जाते हैं.