ट्रेंडिंग
Ind vs Eng: पहले वन-डे में भी कुलदीप यादव की कातिलाना गेंदबाजी के आगे अंग्रेज़ हुए नतमस्तक
By Shubham - Jul 12, 2018 1:03 pm
Views 5
Share Post

लगभग पांच महीने के लंबे इंतजार के बाद भारतीय टीम अपना पहला वनडे मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में खेल रही है. इससे पहले भारत ने 16 फरवरी 2018 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीजन का आखिरी वनडे खेला था.

Kuldeep yadav ( pic source-google )

ऐसे में आज भारत ने इंग्लैण्ड के ट्रेंटब्रिज स्टेडियम के पाटा विकेट पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसमे शुरू के पॉवरप्ले के 10 ओवर में इंग्लैण्ड के बल्लेबाजो ने कातिलाना अंदाज में बल्लेबाजी की. वन-डे क्रिकेट में डेब्यू कर रहे सिद्धार्थ कौल को भी अच्छी खासी मार पड़ी. इस तरह इंग्लैण्ड की टीम ने शुरू के 10 ओवर में 71 रन बनाये. जिसके बाद कप्तान विराट कोहली ने अपने दोनों जादूगरों को गेंदब थमा दी.

जी हां ये दोनों कलाई के जादूगरों ने जैसे ही गेंद थामी इंग्लैण्ड को उसकी जमीन पर ही बैकफूट पर धकेल दिया.अपना पहला ओवर लेकर आए कुलदीप यादव ने भारत को पहली सफलता दिलाई. जेसन रॉय रिवर्स स्विप की कोशिश में कवर में उमेश यादव को कैच थमा कर पवेलियन लौटे. स्कोर – 73 पर 1

उसके बाद अपने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर कुलदीप यादव ने भारत को दूसरी और बड़ी सफलता दिलाई. टेस्ट कप्तान जो रूट बैकफुट पर गुगली समझ गेंद को खेलने गए लेकिन लेग स्पिन ने उन्हें पवेलियन की राह दिखा दी. रूट(3) एल बी डब्ल्यू बोल्ड कुलदीप यादव. स्कोर 82 पर 2

इसके बाद दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर कुलदीप की एक और शानदार गेंद, इस बार गुगली को पढ़ने में असफल रहे सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो(38 रन 35 गेंद) . अंपायर ने पहले नॉट आउट करार दिया लेकिन रिव्यू ने फैसला भारत के पक्ष में डाला. इंग्लैंड 82 पर 3

देखें कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी:-