ट्रेंडिंग
धोनी के जन्मदिन पर विशेष, जब उनका नाम हुआ था ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में दर्ज
By Shubham - Jul 7, 2018 6:51 am
Views 2
Share Post

भारतीय कप्तान महेद्र सिंह धोनी आज अपना 37वां  जन्मदिन मना रहे है. उन्होंने हिंदुस्तान क्रिकेट को वो सब कुछ दिया है. जिसकी खेल प्रेमियों ने कभी कल्पना भी नहीं की थी. धोनी ने ना सिर्फ अपनी कप्तानी में टीम को बनाया बल्कि इस खेल में युवाओ को ज्यादा से ज्यादा मौका देकर उन्हें क्रिकेट जगत के विश्व पटल पर चमकाया भी. धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 टी-20 विश्व कप उसके बाद 2011 में 28 साल बाद एक बार फिर से भारत ने क्रिकेट विश्वकप जीता. इतना ही नहीं फिर 2013 में भारत ने आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी भी इंग्लैण्ड में जीती. धोनी ने टीम इंडिया के क्रिकेट स्तर को फर्श से अर्श तक पहुँचाने का काम किया है.

ऐसे में इतने कारनामे करने के बाद आज हम आपको बतायेंगे की पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र का नाम ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में दर्ज है. भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली के बाद भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. मौजूदा टीम में महेंद्र सिंह धोनी के पास सबसे क्रिकेट के तीनों फॉर्मेंट को मिलाकर सबसे ज्यादा रन हैं.

‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में धोनी का नाम

dhoni
dhoni hit six in world cup final ( pic source-google )

पूर्व भारतीय कप्तान का नाम ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में दर्ज है. वजह है उनका विश्व कप 2011 में लगाया गया विजयी छक्का. धोनी ने भारतीय टीम को विश्व कप फाइनल में छक्का लगाकर श्रीलंका के खिलाफ जीत दिलाई थी. धोनी ने फाइनल में जिस बल्ले से छक्का लगाया था वह दुनिया का सबसे महंगा बल्ला बन चुका है.

और पढ़िए:- यो-यो टेस्ट पास करने के बाद इंग्लैण्ड में धमाल मचाने को तैयार ये भारतीय तेज़ गेंदबाज

लाखों डॉलर में बिका धोनी का बल्ला

भारत की एक कंपनी आर के ग्लोबल एंड सेक्योरिटि लिमिटेड ने महेंद्र सिंह धोनी के बल्ले को खरीदने के लिए लाखो डॉलर की रकम चुकाई. इसकी कीमत 1 लाख 61 हजार 295 डॉलर लगाई गई. जिसको अगर आप भारतीय रुपयों में देखेंगे तो कीमत करीब 37 लाख रूपए जाती है. ऐसे में इतनी ऊँची कीमत में बिकने की वजह से धोनी का नाम गिनीज बुक ऑफ द वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया है.