भारत और इंग्लैंड के बीच एक अगस्त से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज का दोनों ही देशों के दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. विराट कोहली की कप्तानी में भारत मैदान पर उतरेगा तो इंग्लैंड की टीम की कमान जो रूट के पास होगी. इंग्लैंड के पास जेम्स एंडरसन और स्टूअर्ट ब्रॉड जैसे तेज गेंदबाज हैं. पिछले इंग्लैंड दौरे पर कोहली का बल्ला एक दम शांत रहा था. एंडरसन अब तक पांच बार विराट कोहली को आउट कर चुके हैं. ऐसे में देखना होगा कि इस बार कोहली सीम गेंदबाजी का कैसे सामना करते है.

ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर का मानना है कि इस बार कोहली अपने फैन्स को निराश नहीं करेंगे. टाइम्स ऑफ इंडिया से जाफर ने कहा, “साल 2014 में इंग्लैंड में विफल होने के बाद कोहली ने दुनिया के हर कोने में जाकर क्रिकेट खेला है और शानदार प्रदर्शन भी किया है. वो बेहद खतरनाक खिलाड़ी हैं. इस बार इंग्लैंड में काफी गर्मी भी पड़ रही है. ऐसे में यहां की कंडीशन भी भारत को सूट करती है.”
और पढ़िए:- भारत के खिलाफ टेस्ट मैचो की सीरीज़ के लिए अंग्रेजो ने किया टीम का ऐलान, राशिद की हुई वापसी
जाफर ने कहा, “जरूरत है कि कोहली गेंद को थोड़ा लेट खेले और बाहर जाती गेंदों को छेड़ने से बचे.” जाफर ने कहा, “सीमित ओवरों के क्रिकेट के दौरान भी विराट कोहली का बल्ला खूब चला है. उन्होंने तीन टी-20 और तीन वनडे में 60 की औसत से 301 रन बनाए हैं. ऐसे में मुझे उम्मीद है कि टेस्ट में विराट कोहली इस बार खूब रन बनाएंगे.”