ट्रेंडिंग
टेस्ट टीम में चयनित होने के बाद आदिल राशिद ने पूर्व कप्तान माइकल वान को बताया मुर्ख
By Shubham - Jul 27, 2018 10:23 am
Views 6
Share Post

भारतीय कप्तान विराट कोहली को जादुयी गेंद पर बोल्ड करने के बाद स्टार बने आदिल राशिद इस समय आत्मविश्वास से लबरेज है. जिसके चलते उन्होंने इंग्लैण्ड के दिग्गज खिलाड़ी माइकल वान तक को मुर्ख बता दिया है.

Aadil Rashid
Aadil Rashid ( Pic Source-google )

ही हाँ माइकल वान  ने राशिद को भारत के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल करने के फैसले की आलोचना की थी. राशिद की टीम में वापसी पर पूर्व क्रिकेटरों ने कड़ी प्रतिक्रिया की और वान ने इसे ‘हास्यास्पद’ करार दिया था.

वान ने चयनकर्ताओं के फैसले पर सवाल उठाए और कहा कि जो खिलाड़ी लंबी अवधि के प्रारूप में नहीं खेलना चाहता है उसे केवल सीमित ओवरों की फॉर्म के कारण टेस्ट टीम में जगह दी गई.

30 वर्षीय राशिद ने 2018 सत्र के लिए यॉर्कशर के साथ केवल सीमित ओवरों की क्रिकेट के लिए अनुबंध किया है. राशिद ने कहा कि उनकी टीम में वापसी पर वान की टिप्पणी पूर्व खिलाड़ियों की बकवास का ही हिस्सा है.

राशिद बोले- वान की टिप्‍पणी मायने नहीं रखती

Michael Vughn
Michael Vughn

आदिल राशिद ने ‘बीबीसी स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘वह (वान) कुछ भी कह सकते हैं. वह समझते हैं कि लोग उनकी सुनते हैं. वह क्या कहते हैं कई लोगों की उसमें दिलचस्पी नहीं होती है. उनकी टिप्पणियां किसी के लिए भी कोई मायने नहीं रखती.’

राशिद ने कहा, ‘जब मैंने साल के शुरू में कहा था कि मैं लंबी अवधि की क्रिकेट नहीं खेलूंगा तब भी उसने कुछ ट्वीट किया था. वह विवादास्पद था और तब भी मूर्खतापूर्ण बातें कर रहा था.’

और पढ़िए:- एशिया कप में फखर से निपटने के लिए हसी ने दिया भारत को गुरु मंत्र

इंग्लैंड की तरफ से 10 टेस्ट मैचों में 42.78 की औसत से 38 विकेट लेने वाले राशिद ने कहा, मुझे नहीं लगता कि उनक मेरे खिलाफ कोई एजेंडा है लेकिन कई बार पूर्व खिलाड़ी वर्तमान खिलाड़ियों के बारे में बेकार की बात करना शुरू कर देते हैं. अगर वह केवल इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि उनके पास अच्छा कहने के लिए कुछ नहीं है तो फिर यह उनकी पसंद है. कई लोग होंगे जो खुश नहीं होंगे. कुछ नफरत करने वाले होंगे जैसे क्रिकेट विशेषज्ञ जो कह रहे हैं कि यह अपमान है. यह मेरी गलती नहीं है.’