ट्रेंडिंग
आईसीसी के ‘हाल ऑफ़ फेम’ में शामिल हुए भारत के ‘द वाल’ राहुल द्रविड़
By Shubham - Jul 2, 2018 8:02 am
Views 0
Share Post

भारत में ‘द वाल’ के नाम से जाने वाले दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग दोनों के क्रिकेट में शानदार योगदान के लिये आईसीसी के  ‘हॉल ऑफ फेम’ खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है. ऐसे में द्रविड़ और पोंटिंग के साथ सन्यास ले चुकी इंग्लैंड की महिला विकेटकीपर बल्लेबाज क्लेयर टेलर को भी आयरलैंड के डबलिन में हुए समारोह के दौरान ‘हॉल आफ फेम’ में स्थान दिया गया.

द्रविड़ इस प्रतिष्ठित सूची में जगह बनाने वाले सिर्फ पांचवें भारतीय क्रिकेटर हैं. इससे पहले भारत के पूर्व कप्तान रहे बिशन सिंह बेदी, सुनील गावस्कर, कपिल देव और अनिल कुंबले को जगह मिल चुकी है. पोंटिंग यह उपलब्धि हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलिया के 25वें क्रिकेटर हैं.

हालांकि द्रविड़ इंडिया ए टीम की कोचिंग प्रतिबद्धताओं के कारण इस कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके. द्रविड़ ने एक वीडियो संदेश के जरिए आईसीसी को इस सम्मान के लिए आभार प्रकट किया.

द्रविड़ ने कहा, ‘‘आईसीसी द्वारा क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में जगह दिया जाना बेहद ही सम्मान की बात है. कई पीढ़ियों के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों की सूची में अपना नाम देखने का अपने क्रिकेट करियर के दौरान कोई सपना ही देख सकता है.’’

और पढ़िए:- ग्लोबल टी-20 लीग में रोंची और फ्लेचर की आतिशी पारी से रॉयल्स की शाही जीत

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने करीबियों के अलावा जिन खिलाड़ियों के साथ मैं खेला, इतने सालों में जिन कोचों और अधिकारियों ने मेरा समर्थन किया और क्रिकेटर के रूप में मेरे विकास में मदद की उन सभी को धन्यवाद देता हूं.’’

वही दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया को तीन विश्वकप जीतने वाले पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा,‘‘आईसीसी द्वारा इस तरह मान्यता मिलने से मैं काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं. एक खिलाड़ी के रूप में अपनी यात्रा का प्रत्येक लम्हा मुझे पसंद है और इस दौरान हासिल टीम और निजी उपलब्धियों पर मुझे गर्व है.’’