ट्रेंडिंग
आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने किया जीत से आगाज, बने ये 5 ख़ास रिकॉर्ड
By Shubham - Jun 28, 2018 6:31 am
Views 1
Share Post

भारतीय टीम ने अपने यु.के दौरे का शानदार आगाज किया है. जिसमे उसने आयरलैंड की टीम को पहले टी-20 मैच में एकतरफा अंदाज में हराया है. रोहित शर्मा और शिखर धवन की आतिशी पारियों के दम पर भारत ने जीत दर्ज की है. बीती रात आयरलैंड के डबलिन में खेले गये पहले टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया ने 76 रनों से जीत दर्जकर जाहिर कर दिया है की वो यहाँ सिर्फ जीतने आये है.

इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में विशाल 208 रन बनाए. जिसके जवाब में आयरलैंड की टीम महज़ 132 रन ही बना सकी.

बल्ले से रोहित शर्मा ने शानदार 97 और शिखर धवन ने 74 रनों की पारी खेली. वहीं गेंद से टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव ने अंग्रेज़ बल्लेबाजों को नचा डाला. इस तरह बड़ी जीत के साथ भारत ने इस मैच में कई रिकॉर्ड अपने नाम किया.

आइये उनमे से कुछ ख़ास रिकार्ड्स पर डालते है नजर:-

#1.) धोनी और रैना इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारत के लिए पहले टी-20 में भी खेले और कल रात खेले गए 100वें टी20 का भी हिस्सा बने.

#2.) कुलदीप यादव अंतराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले बाएं हाथ के रिस्ट स्पिनर(कलाई स्पिनर) बन गए हैं. कल के मैच में चार विकेट चटकाने के साथ ही अंतराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में उनके नाम 16 विकेट हो गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के माइकल रिपोन के नाम था. जिन्होंने अपनी कलाई के जादू से 15 विकेट चटकाए थे.

ROHIT SHARMA
Rohit Sharma ( pic source-google )

#3.) रोहित शर्मा अब 1949 रनों के साथ अंतराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले पांचवे बल्लेबाज़ बन गए हैं. उनसे आगे सिर्फ मार्टिल गुप्टिल(2271 रन), ब्रैंडन मैक्कलम(2140 रन), शोएब मलिक(1989 रन) और विराट कोहली(1983 रन) हैं.

और पढ़िए:- इंग्लैण्ड के हाथो बुरी तरह हारने के बाद कप्तान टीम पेन का बढ़ा दर्द, छीन सकती है कप्तानी

#4.) कल रात रोहित और धवन के बीच हुई 160 रनों की साझेदारी भारत के लिए टी20 क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड रोहित और राहुल के नाम है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ साल 2017 में 165 रनों की साझेदारी निभाई थी. # भारत ने कल रात आयरलैंड के खिलाफ 208 रन बनाए, टी20 क्रिकेट में ये 10वां मौका है जब भारत ने 200 से ज्यादा रन बनाए हों. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड की बराबरी की. जबकि इस लिस्ट में सबसे अधिक 11 बार 200 से ज्यादा रन दक्षिण अफ्रीका ने बनाए हैं.

#5.) आयरलैंड के खिलाफ 10 रन बनाने के साथ ही सुरेश रैना ने अंतराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 1500 रन भी पूरे कर लिए हैं.