ट्रेंडिंग
क्रिकेट के भीष्मपितामाह सचिन की निगाहें होंगी कल अर्जुन के पहले वार पर
By Shubham - Jul 16, 2018 1:29 pm
Views 1
Share Post

मंगलवार को जहां एक तरफ भारत और इंग्लैण्ड के बीच फ़ाइनल मुकबला खेला जायेगा. वही दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट टीम के अंडर 19 टीम का श्रीलंका दौरा भी शुरू होगा. जिसमे दो चार दिवसीय मुकाबले की शुरुआत 17 जुलाई से होगी. इस मुकाबले में सबकी नजरें भारतीय क्रिकेट के भीष्मपितामाह सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन पर रहेगी.

अर्जुन तेंदुलकर को पहली बार भारतीय इंटरनेशनल टीम से खेलने का मौका मिलेगा. अर्जुन को बतौर ऑलराउंडर टीम में चुना गया है. वह एक बेहतरीन तेज गेंदबाज होने के साथ-साथ बल्लेबाजी भी अच्छी करते हैं.

दो चार दिवसीय मुकाबलों के लिए अर्जुन का चयन

Arjun Tendulkar
Arjun Tendulkar ( pic source-google )

अर्जुन को श्रीलंका में खेले जाने वाले पहले दो चार दिवसीय मैचों की टीम में चुना गया है. उनको पांच वनडे मैचों की टीम में जगह नहीं मिली है.

भारतीय अंडर 19 टीम को श्रीलंका दौरे पर दो चार दिवसीय और पांच वनडे मैच खेलना है. पहला चार दिवसीय मुकाबला 17 से 20 जुलाई जबकि दूसरा 27 से 27 जुलाई तक खेला जाएगा. वहीं वनडे मुकाबले 30 जुलाई, 02 अगस्त, 05 अगस्त, 07 अगस्त और 10 अगस्त को खेले जाएंगे.

और पढ़िए:- भारत-पाक रिश्तों को मिलकर सुधारेंगे शाहिद अफरीदी और सलमान खान

टीम :

चार दिवसीय मैचों के लिए भारत की अंडर-19 टीम : अनुज रावत (कप्तान/विकेटकीपर), अथर्व टाएडे, देवदत्त पाडिक्कल, आर्यन जुयाल (उप-कप्तान), यश राठौड़, आयुष बदोनी, समीर चौधरी, सिद्धार्थ देसाई, हर्ष त्यागी, वाई.डी. मांगवानी, अर्जुन तेंदुलकर, नेहाल वाधेरा, आकाश पांडे, मोहित जांगड़ा और पवन शाह.

वनडे मैचों के लिए भारत की अंडर-19 टीम : आर्यन जुयाल (कप्तान/विकेटकीपर), अनुज रावत (उप-कप्तान), देवदत्त पाडिक्कल, यश राठौड़, आयुष बदोनी, समीर चौधरी, सिद्धार्थ देसाई, हर्ष त्यागी, वाई.डी. मांगवानी, अजय देवगौड़ा, वाई जायसवाल, आकाश पांडे, मोहित जांगड़ा, पवन शाह.