ट्रेंडिंग
बीसीसीआई ने की अफगानिस्तान आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम की घोषणा, जानिये किसे-किसे मिला मौका
By Shubham - May 8, 2018 12:49 pm
Views 0
Share Post

भारतीय क्रिकेट के युवा खिलाड़ियों के लिया आज का दिन काफी बड़ा रहा है. बीसीसीआई ने आने वाले दौरों के लिए आज तीन टीम की घोषणा की है. इनमे बात करते तो बीसीसीई ने आज अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले ऐतिहासिक टेस्ट मैच, आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज तथा उसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ वन-डे टीम की भी घोषणा कर दी है.

अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में जैसा की पहले से ही साफ़ था की कोहली इस टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे. जिसके बाद भारत के टेस्ट मैचो के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाया गया है. वही दूसरी ओर इस टेस्ट मैच से भुवनेशवर कुमार और हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना शानदार टेस्ट डेब्यू करने वाले जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया गया है. वही कोहली की जगह पर बंगलादेश के खिलाफ तिहरा शतक जड़ने वाले करुण नायर को मौका दिया है. इसके साथ ही गेंदबाजी में आर.आश्विन और जडेजा की टेस्ट मैचो में जोड़ी फिर से वापस आ गयी है.

अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट टीम 

 अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की टीम:- अजिंक्य रहाणे(कप्तान),शिखर धवन, मुरली विजय, के एल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, करुण नायर, रिद्धिमान शाह,  आर.आश्विन, रवीन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या, इशांत शर्मा ओर शार्दुल ठाकुर

कुछ इस तरह अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले एक मात्र टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है. जिसमे शार्दुल ठाकुर को मौका मिला है.

बात अगर करे आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज की तो उसमे ऋषभ पंत और अंबाती रायडू को मौका नहीं मिला है. इसमें कप्तान कोहली वापस आ जायेंगे. वही आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने पर सिद्धार्थ कौल की वापसी हुई है.

टी-20 टीम इंग्लैंड ओर आयरलैंड के खिलाफ 

भारत की टी-20 टीम आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ:- विराट कोहली(कप्तान), रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी,शिखर धवन, के एल राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडेय, दिनेश कार्तिक, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, सिद्धार्थ कौल, और उमेश यादव  

अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट और टी-20 के बाद इंग्लैंड के खिलाफ वन-डे टीम की भी घोषणा भी कर दी गयी है. जिसमे अंबाती रायडू और सिद्धार्थ कौल की चांदी हो गयी है. इन दोनों को आईपीएल 11 में शानदार खेल का ईनाम बीसीसीई ने दे दिया है.

वन-डे टीम इंग्लैंड के खिलाफ 

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 3 वन-डे मैचो की सीरीज के लिए चुनी गयी भारतीय टीम:- विराट कोहली(कप्तान), रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी,शिखर धवन, रोहित शर्मा, के एल राहुल, श्रेयस अय्यर , दिनेश कार्तिक, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, अंबाती रायडू, सिद्धार्थ कौल, और उमेश यादव