ट्रेंडिंग
इंग्लैण्ड के मैदान में घटा अजीबो-गरीब कारनामा, 7 विकेट खोकर भी नहीं बना पाये एक रन
By Shubham - Jun 25, 2018 1:38 pm
Views 1
Share Post

एक तरफ जहां हर रोज़ बन रहे क्रिकेट के मैदान में ढेर सारे रनों के कारण चिंतन कर रहे है, वही दूसरी ओर ऐसा कमाल हुआ है की एक रन के भीतर टीम के सात बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन चले गये. इंग्लैण्ड के पीटरबरो (नॉर्थम्प्टनशायर) के क्लब मैच में पीटरबरो क्लब ने हाई वायकोंब क्रिकेट क्लब को जीत की स्थिति से हार के लिए मजबूर कर दिया.

क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक 189 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हाई वायकोंब की टीम जीत से महज तीन रन दूर थी और उसके पास सात विकेट बचे हुए थे. जिसके बाद मैच ने ऐसी करवट ली की बल्लेबाजी करने वाली तीन रन नहीं बना पायी और मैच हार गयी.

ऐसे में गेंदबाजी करने आये तेज गेंदबाज केरन जोंस ने चार गेंदों में चार विकेट चटका कर ऐसा कारनामा किया की मैदान में मौजूद दर्शक देखते रह गये. इतना ही नहीं इस ओवर में एक भी रन नहीं बना.

और पढ़िए:- पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल खुद फिक्सिंग की बात कर फंसे, बोर्ड ने उठाया बड़ा कदम

ऐसे में आखिरी ओवर डालने की जिम्मेदारी 16 साल के ऑफ स्पिनर डेनियल मलिक को दी गई. 57 रन बनाने वाले नाथन हॉक्स ने पहली गेंद पर एक रन लिया और फिर मलिक ने बाकी बचे तीन विकेट लेकर पीटरबरो क्लब ने इतिहास रच दिया. इसके साथ ही पीटरबरो ने ईसीबी नेशनल क्लब चैंपिनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया.