ट्रेंडिंग
बीसीसीआई ने कप्तान कोहली के सामने खड़ी की मुसीबत, क्या चुने कोहली टी-20 या काउंटी ?
By Shubham - May 9, 2018 12:41 pm
Views 3
Share Post

भारतीय क्रिकेट के इस समय सबसे बड़े सितारे विराट कोहली है. मैदान में जब कोहली बल्लेबाजी कर रहे होते है तो कुछ भी असंभव नज़र नहीं आता. मगर हाल ही में हुए टीम के चयन ने कोहली को एक बड़ी मुसीबत में डाल में दिया है. बीसीसीआई ने कोहली को दोधारी तलवार बना डाला है. जिसके कारण कप्तान कोहली अब सोच रहे है की किस तरफ से वार किया जाए तो ज्यादा फायदा होगा.

काउंटी या टी-20 क्या खेले कोहली ?

जी हाँ कुछ ऐसा ही वाक्या कप्तान कोहली के सामे आ गया है. बीसीसीआई ने इंग्लैंड व आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए एक ही टीम का ऐलान किया. जिसके कप्तान विराट कोहली है. अब सर्रे के साथ कोहली का चार दिवसीय काउंटी मैच 25 से 28 जून तक है. जबकि इसी बीच आयरलैंड के खिलाफ पहला टी-20 27 व दूसरा 29 को है. ऐसे में भारत के विराट कप्तान एक दिन में दो मैच तो खेल नहीं सकते है. तो अब खुद कोहली या फिर बीसीसीआई को ये तय करना होगा की वो टी-20 मैच खेलंगे या फिर काउंटी क्रिकेट.

सर्रे के साथ पहली बार काउंटी खेलंगे कोहली 

आपको बता दे की अभी कुछ दिनों पहले की कप्तान कोहली का सर्रे के साथ काउंटी खेलने का करार हुआ है. जिसमे सर्रे के डायरेक्टर ने कहा था की कोहली उनके साथ सभी मैच खेलंगे, खुद कोहली ने भी सर्रे के साथ पहली बार काउंटी खेलने की इच्छा जाहिर की थी. जिसके चलते उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाला ऐतिहासिक टेस्ट मैच तक छोड़ दिया है.  

इंग्लैंड दौरे पर फोकस करना चाहते है कोहली 

कोहली अपना फोकस पूरी तरह से इंग्लैंड के साथ होने वाली सीरीज पर लगाये हुए है. जिसके चलते वो आईपीएल के तुरंत बाद काउंटी खेलने इंग्लैंड निकल जायेंगे. बता डे की भारत को आगामी इंग्लैंड दौरे पर बहुत लंबी सीरीज खेलनी है. जिसमे 3 टी-20, 4 टेस्ट मैच और 3 वन-डे मैच शामिल है. जबकि आयरलैंड के साथ मात्र 2 टी-20 खेले जाने है.