स्टैट्स शॉट्स
क्रिकेट इतिहास के इन रिकॉर्डों का टूटना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है!
By CricShots - Mar 27, 2018 2:48 pm
Views 6
Share Post

क्रिकेट में यूं तो रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो रिकॉर्ड बनते ही टूटने के लिए हैं। लेकिन कभी-कभी इस केल में कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी बन जाते हैं या बने हैं जिनका टूटना लगभग नामुमकिन है। आज हम आपको कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे जिनके टूटने के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। क्रिकेट जगत वो रिकॉर्ड्स जिनका टूटना नामुमकिन नजर आता है। तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ रिकॉर्ड्स के बारे में।

डॉन ब्रैडमैन का 99.94 का औसत: दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज के नाम है क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा रिकॉर्ड। जी हां, टेस्ट में सर डॉन ब्रैडमैन का औसत 99.94 का है। कोई भी बल्लेबाज आजतक टेस्ट क्रिकेट में 99 की औसत से रन नहीं बना पाया। ब्रैडमैन ने अपने 52 टेस्ट मैचों के करियर में 29 शतक और 12 दोहरे शतक लगाए हैं।  ब्रैडमैन के इस 99.94 की बेहतरीन औसत से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा भी है। दरअसल ब्रैडमैन को अपने आखिरी मैच में 100 की औसत हासिल करने के लिए महज 4 रनों की दरकार थी लेकिन वो शून्य पर आउट हो गए।

 सचिन तेंदुलकर के सौ शतक: सर डॉन ब्रैडमैन के बाद इस लिस्ट में दूसरा नंबर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का है। सचिन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाए हैं।  जिसमें उन्होंने वनडे में 49 और टेस्ट में 51 शतक जड़े हैं। सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के बस का नहीं लगता। हालांकि मौजूदा समय में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली जिस तेजी से शतकों की बरसात कर रहे हैं उसे देखते हुए कहा जा रहा है कि सचिन का रिकॉर्ड अगर कोई तोड़ सकता है तो वो सिर्फ विराट कोहली हैं।

जैक होब्स के 199 फर्स्ट क्लास शतक: इंग्लैंड के बल्लेबाज सर जैक हॉब्स के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड है। हॉब्स ने 834 फर्स्ट क्लास मैचों में 199 शतक जड़े हैं। उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 61 हजार से ज्यादा रन दर्ज हैं। जाहिर फर्स्ट क्लास शतकों का अंबार लगाने वाले हॉब्स की बराबरी शायद ही कोई कर पाए।

जिम लेकर ने 1 टेस्ट में लिए 19 विकेट: इस लिस्ट में चौथे नंबर पर इंग्लैंड के गेंदबाज जिम लेकर हैं। जिन्होंने एक टेस्ट में 19 विकेट चटकाए हैं। लेकर ने 31 जुलाई 1956 में मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस कारनामे को अंजाम दिया था। लेकर ने पहली पारी में 9 और दूसरी पारी में 10 विकेट लिए थे। लेकर के बाद भारत के लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने पारी में दस विकेट लेने के रिकॉर्ड को दोहराया।

मुरलीधरन ने टेस्ट क्रिकेट में लिए 800 विकेट: श्रीलंका के सबसे कामयाब स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट और वनडे में 534 विकेट लिए हैं।  कुल मिलाकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मुरलीधरन के नाम 1,347 विकेट हैं। मुरलीधरन ने वनडे में 77 बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए। वहीं टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 22 बार 10 या उससे ज्यादा विकेट लिए। जिसे तोड़ना नामुमकिन नजर आता है।