भारतीय क्रिकेट टीम के लिए तेज गेंदबाजी में लगातार मुश्किलें बढती जा रही हैं. तीसरे वनडे में खेलने वाले भुवनेश्वर कुमार दोबारा चोटिल होकर दौरे से अब घर वापस लौटेंगे. वहीं टेस्ट टीम में शामिल किए गए जसप्रीत बुमराह भी पहले तीन टेस्ट का हिस्सा नहीं हो पाएंगे.
तीसरे वनडे मैच के दौरान भुवनेश्वर कुमार के पीट की चोट दोबारा उभर आयी. बुधवार को चुनी गई पहले टीम टेस्ट के लिए भारतीय टीम में भी भुवी को जगह नहीं दी गई. इंग्लैंड के खिलाफ एक अगस्त से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खेलने पर संशय जताया जा रहा है. वेबसाइट ‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो’ की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि बुमराह अब भी अपने अंगूठे की चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं.
बुमराह के टेस्ट सीरीज खेलने पर संशय
इस चोट के कारण बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज से भी बाहर हो गए थे. इस सीरीज में भारतीय टीम को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उन्हें तथा चयनकर्ताओं को इस मामले पर मुश्किल फैसला लेने की जरूरत नहीं है.
कोहली ने कहा, “हमारी टीम सही है. हम इस लंबी टेस्ट सीरीज के लिए उत्साहित हैं. यह काफी चुनौतीपूर्ण होगी लेकिन हम अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं.”
और पढ़िए:- 2019 क्रिकेट विश्व कप में ये तीन गेंदबाजों की जोड़ी पिलाएगी बल्लेबाजों को पानी
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम
इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जाने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच बर्मिघम में एक अगस्त से खेला जाएगा. इसके बाद, दूसरा मैच लंदन में नौ से 13 अगस्त, नौटिंघम में तीसरा मैच 18 से 22 अगस्त, साउथहैम्पटन में चौथा मैच 30 अगस्त से तीन सितम्बर और लंदन में पांचवां मैच सात से 11 सितम्बर तक खेला जाएगा.