ट्रेंडिंग
सचिन और कोहली के बाद इस श्रीलंकाई खिलाड़ी के जज्बे को सलाम, पिता की मौत के बाद लौटा मैदान में
By Shubham - Jun 4, 2018 7:02 am
Views 3
Share Post

क्रिकेट जगत में खिलाड़ियों के खेल के प्रति जज्बे को देखकर दुनिया तब सलाम करती है. जब एक क्रिकेटर अपना सब कुछ खोकर भी मैदान में उसी अंदाज में वापसी करता है. जिस अंदाज में छोड़ कर गया था. हर एक खिलाड़ी के जीवन में बुरा समय आता है. जिस समय उसे भावनाओं को जीत कर खेल में ध्यान देना होता है. ऐसा ही समय क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, और ऋषभ पंत के जीवन में आया था. जब इन लोगो ने अपने पिता के अंतिम संस्कार के बाद खेल के प्रति लगाव को दिखाते हुए जबरदस्त वापसी की थी. अब कुछ ऐसा ही जज्बा श्रीलंका टीम के बल्लेबाज धनंजय डी सिल्वा ने दिखाया है.

Dhananjay d silva
Dhananjay d silva (pic source-google)

जी हाँ धनंजय अपने पिता के अक्न्तिम संस्कार के बाद अब टीम से जुड़ने के लिए तैयार है. वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, 12 दिन पहले धनंजय के पिता की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे से अपना नाम वापस ले लिया था. लेकिन, अब ऐसा माना रहा है कि वह टीम से जुड़ने के लिए बेताब है.

धनंजय इसी सोमवार को वेस्टइंडीज के लिए रवाना होंगे. बुधवार से शुरू होने जा रहे पहले टेस्ट मैच में उनका खेलना संदिग्ध माना जा रहा है. लेकिन, वह दूसरे टेस्ट के लिए जरूर उपलब्ध रहेंगे. धनंजय ने पिछली चार पारियों में श्रीलंका के लिए तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दो शतक लगाए हैं. जिसमें पिछले साल दिल्ली में खेली गई मैत बचाऊ पारी भी शामिल है.

23 मई को धनंजय के पिता रंजन डी सिल्वा की कोलंबो के दक्षिण स्थित राथमलाना क्षेत्र में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. जिसकी अगली सुबह धनंजय को श्रीलंकाई टीम के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर रवाना होना था. इस पर श्रीलंका क्रिकेट ने कहा था कि धनंजय जब भी इस सदमे से उबर पाने के बाद जब अच्छा महसूस करें टीम में लौट सकते हैं. बोर्ड ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए उनके नाम के स्थान पर किसी और खिलाड़ी के नाम की घोषणा नहीं की थी.