ट्रेंडिंग
पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल खुद फिक्सिंग की बात कर फंसे, बोर्ड ने उठाया बड़ा कदम
By Shubham - Jun 25, 2018 10:42 am
Views 3
Share Post

पाकिस्तान के शानदार मध्यक्रम बल्लेबाज उमर अकमल ने मैच फिक्सिंग की बात करके एक बार फिर से क्रिकेट जगत में सनसनी फैला दी है. अकमल ने पाकिस्तान के मीडिया चैनल शमां टीवी को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि 2015 विश्व कप के समय उन्हें भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले मैच फिक्स करने के लिए संपर्क किया गया था.

अकमल के अचानक इस तरह के बड़े बयान के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा है. पीसीबी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई (एसीयू) ने इस संबंध में अकमल से 27 जून से पहले पंचाट के समक्ष पेश होने के लिए कहा है.

इन दिनों टीम से बाहर चल रहे अकमल ने आरोप लगाया था कि कई बार उनसे मैच फिक्सिंग के लिए संपर्क किया गया और धमकी भी दी गयी थी कि अगर वह फिक्सिंग नहीं करते हैं तो फिर टीम से बाहर बैठने के लिए तैयार रहें.

और पढ़िए:- कोहली और कुंबले विवाद का हुआ पर्दाफाश, इस वजह से कुंबले ने छोड़ा था पद

उन्होंने कहा कि दो गेंद छोड़ने के लिए उन्हें 2 लाख अमेरिकी डॉलर ऑफर किए गए थे. वहीं भारत के खिलाफ 15 फरवरी को हुए मैच को छोड़ने के लिए भी उन्हें पैसों का ऑफर मिला था. इंटरव्यू में अकमल ने कहा, ‘2015 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मैच को लेकर मुझसे कहा गया था कि मैच छोड़ दो. मुझे बाहर बैठने के लिए पैसे ऑफर किए गए थे, लेकिन मैंने कह दिया था कि मैं प्रतिबद्धता से देश के लिए खेलता हूं और इस विषय पर मुझसे कभी बात मत करना. ऐसा कह कर मना कर दिया था.’

‘‘ शमां ’’ न्यूज को दिए इंटरव्यू में 28 वर्षीय उमर अकमल ने कहा कि वह कभी भी अपने देश को नीचा नहीं दिखा सकते.पीसीबी के एक करीबी सूत्र ने बताया कि उमर को एसीयू के समक्ष पेश होकर अपनी स्थिति स्पष्ठ करने के लिए कहा गया है क्योंकि बोर्ड की अनुमति के बिना खिलाड़ियों को गंभीर मुद्दे पर सार्वजनिक रूप से बयान देने पर मनाही है.