पाकिस्तान के स्पिनर गेंदबाज शादाब खान पर आईसीसी ने मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया है। शादाब को आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल-1 का दोषी पाया गया और इसी के बाद उनपर कार्रवाई की गई है। शादाब पर जो चार्ज लगाया है उसके मुताबिक अगर किसी भी अंतरराष्ट्रीय मैच में बल्लेबाज के आउट होने के बाद उन्हें उकसाने के लिए गलत बयानबाजी या ऐक्शन करने पर आईसीसी उस खिलाड़ी के खिलाफ ऐक्शन लेता है। ये मामला वेस्ट इंडीज की बल्लेबाजी के 9वें ओवर के दौरान हुआ। शादाब ने चैडविक वाल्टन को आउट करने के बाद उनकी तरफ उंगली की और कुछ कहा भी।
OUT! 8.1 Shadab Khan to Chadwick Walton
Watch ball by ball highlights at https://t.co/JsqpSnbDi1#PAKvWI #ApnaKhelApneGhar @_cricingif pic.twitter.com/Kul8iunF3Z— PCB Official (@TheRealPCB) April 2, 2018
हालांकि मैच के बाद शादाब ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया और इसके बाद औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। शादाब पर मैदानी अंपायर शोजाब खान और अहमद शाहाब, थर्ड अंपायर एहशान रजा और चौथे अंपायर खालिद महमूद ने मिलकर आरोप तय किए। आपको बता दें कि 3 मैचों की टी20 सीरीज में पाकिस्तान का दबदबा देखने को मिला और पाकिस्तान ने आसानी से तीनों मैच जीतकर वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ कर दिया।
ये तीनों ही मैच पाकिस्तान में खेले गए और इसके जरिए पाकिस्तान ने दुनिया के सामने ये पेश करने की कोशिश की है कि अब पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय टीमों के लिए बिल्कुल सुरक्षित है और अब यहां का दौरा किया जा सकता है। हाल के दिनों में पाकिस्तान ने कई विदेशी टीमों को बुलाया है। इनमें जिम्बाब्वे और वर्ल्ड इलेवन जैसी टीमें भी हैं। हालांकि पाकिस्तान की ये कोशिश कितनी कामयाब हो पाती है ये तो वक्त ही बताएगा।