ट्रेंडिंग
आईसीसी वन-डे रैंकिंग टॉप 12 से बढ़कर हुई टॉप-16, जानिये किन नए देशो को मिली जगह
By Shubham - Jun 1, 2018 8:42 am
Views 2
Share Post

इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) ने बड़ा फैसला लेते हुए वनडे टीम की रैंकिंग में देशो का विस्तार किया है. इस रैंकिंग में अब 4 नए देशो को जगह दी गयी है. जिसके चलते अब टेस्ट खेलने वाले 12 देशो के साथ 4 और देश भी वन-डे रैंकिंग में शामिल हो गये है. इस तरह 4 नए देशो के रैंकिंग में जुड़ने के बाद कुल 16 टीमे हो गयी है.

आईसीसी ने जिन 4 देशो को टीम में जगह दी है. उनके नाम स्कॉटलैंड, नीदरलैंड, नेपाल और युएई है. इस लिस्ट में नेपाल के एक भी अंक नहीं है, फिर भी वो इस सूची में शामिल है. जैसे ही नेपाल 4 वन-डे मैच खेल लेगा उसके खाते में भी अंको का जुड़ना शुरू हो जाएगा.

नीदरलैंड ने पिछले साल आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग चैंपियनशिप को जीतकर वनडे का दर्जा हासिल किया था. वहीं, बाकी के 3 देशों ने साल 2018 में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर के जरिये वनडे का दर्जा हासिल किया है. भले ही वनडे खेलने वाले देशों की संख्या अब 16 हो गई हो लेकिन आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में सिर्फ 10 देश ही खेल सकेंगे.

वही अगर आईसीसी ताजा वन-डे रैंकिंग की बात करे तो इंग्लैंड की टीम 125 अंको के साथ पहले, भारत 122 अंको के साथ दूसरे और दक्षिण अफ्रीका 113 अंको के साथ तीसरे स्थान पर बरकरार है. वही सालो तक शीर्ष पर कायम रही चैम्पियन टीम ऑस्ट्रेलिया 104 अंको के साथ न्यूजीलैंड से एक स्थान नीचे चौथे पायदान पर काबिज है.

1. इंग्लैंड (125 points)

2. इंडिया (122)

3. साउथ अफ्रीका (113)

4. न्यूजीलैंड (112)

5. ऑस्ट्रेलिया  (104)

6. पाकिस्तान (102)

7.बांग्लादेश (93)

8. श्री लंका  (77)

9. वेस्ट इंडीज (69)

10. अफगानिस्तान (63)

11. जिम्बाब्वे (55)

12. आयरलैंड (38)

13. स्कॉटलैंड  (28)

14. युएई (18)

इस लिस्ट में अभी शेष 2 टीमे नीदरलैंड ओए नेपाल शामिल नहीं है. जैसे ही दोनों टीमे अपने 4-4 मैच खेल लेंगी इस लिस्ट में उनका भी नाम जुड़ जाएगा.