आईपीएल 2018
पाक खिलाड़ियों के स्मार्ट वॉच पहनने पर आईसीसी ने लगायी उन्हें जमकर फटकार
By Shubham - May 25, 2018 10:36 am
Views 0
Share Post

इंग्लैंड बनाम पकिस्तान टेस्ट मैच सीरीज शुरू हुई नहीं की पहले ही दिन एक विवाद खड़ा हो गया. जिसके बाद आईसीसी ने पाकिस्तान को फटकार लगाते हुए चेतावनी दे दी है.

दरअसल लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन पाकिस्तान के कई खिलाड़ी  डिजिटल घड़ी पहनकर मैदान पर उतरे थे. जिसके बाद इस मामले में पाकिस्तान के दो खिलाड़ी आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट के निशाने पर आ गये. गुरुवार को असद शफीक और बाबर आजम स्मार्ट वॉच पहने नजर आए. इसी के बाद आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट के अधिकारी ने अब एक्शन लिया है.

जिसमे मैच फिक्सिंग के किसी भी तरह के आरोपों से बचने के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लार्ड्स में पहले टेस्ट के दौरान स्मार्ट वॉच पहनने से रोकने के एक दिन बाद यह कदम उठाया गया है.

मैच के दौरान किसी भी तरह के भ्रष्टाचार से निपटने के लिए खिलाड़ियों और मैच ऑफिशियल्स को अपने मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिशन में सक्षम उपकरण जमा कराने होते हैं. ऐसी सामग्रियां दिन के खेल के बाद उन्हें वापस मिल जाती हैं. लेकिन मैच के दौरान खिलाड़ी स्मार्ट वाच का इस्तेमाल नहीं कर सकते है.

आईसीसी ने कहा, ‘फोन या वाई-फाई से जुड़ी किसी भी तरह की स्मार्ट घड़ियां या किसी भी तरह से इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिशन में सक्षम उपकरण को मैदान पर ले जाने की अनुमति नहीं है. खिलाड़ियों को याद दिलाना चाहेंगे कि ऐसे उपकरणों को ग्राउंड पर उतरने से पहले ही जमा कराना अनिवार्य है.’

आपको बता दे की आईसीसी खिलाड़ी को मैदान पर किसी भी तरह के संचार के उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं देता और यह बात ड्रेसिंग रूम में भी लागू होती है. अधिकिारियों को विशेष उपकरण इस्तेमाल के लिए दिए जाते हैं, जिससे वे अपने साथियों के साथ बातचीत कर सकते हैं.

इसके बाद आईसीसी ने सख्त कदम उठाते हुए कहा कि खिलाड़ी और मैच अधिकारियों के क्षेत्र (पीएमओए) दिशानिर्देशों के अंतर्गत मैदान में और पीएमओए के लिए बनाए गए क्षेत्र में ‘स्मार्ट वॉच ’ पहनने को अनुमति नहीं दी जाएगी.

इसके बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने भी अपनी गलती को स्वीकारते हुए मैच के दूसरे दिन स्मार्ट वाच न पहनने की बात स्वीकार कर ली है.