भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से मैच खेलना और यो-यो टेस्ट पास करना एक ही बात हो गयी है. हाल ही में यो-यो टेस्ट सभी के बीच काफी चर्चा का विषय बना रहा. जिसके पीछे का कारण टीम चयनित खिलाड़ियों का इस टेस्ट में फेल होना रहा है. जहां एक तरफ खिलाड़ी को उसके टीम में च्य्नके नाम से ख़ुशी हुई वही थोड़े ही समय बात यो-यो टेस्ट में फेल होने के कारण मिली ख़ुशी गम में बदल गयी. इस तरह ख़ुशी और गम वाले मौहाल के बीच मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट आयी है. जिसमे ये बताये गया है की टॉप रैंकिंग टीमो में भारत का यो-यो स्कोर सबसे कम है.
जी हाँ भारतीय टीम में यो-यो टेस्ट पास करने का मानक स्कोर 16.1 रखा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक 5 बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के लिए 19 का स्कोर तय किया गया है. साउथ अफ्रीका के लिए 18.5 तो वहीं श्रीलंका और पाकिस्तान का यो-यो टेस्ट पास करने का मानक स्कोर 17.4 है.
पाक भी है यो-यो में भारत से आगे
पाकिस्तान क्रिकेट टीम फिटनेस से लिहाज से भारतीय टीम से आगे नजर आ रही है. पाकिस्तान में कराए जाने वाले यो-यो टेस्ट का मानक स्कोर 17.4 रखा गया है. कोच मिकी आर्थर पाकिस्तान के यो-यो टेस्ट के 17.4 होने की पुष्टी की थी. भारतीय टीम का स्कोर 16.1 है जिसे अब कोच रवि शास्त्री 16.3 करना चाहते हैं.
और पढ़िए:- बॉल टेम्परिंग विवाद में सस्पेंड होने के बाद श्रीलंका के कप्तान दिनेश चंदिमल ने लगायी गुहार
इसलिए होता है यो-यो टेस्ट
सूत्रों के अनुसार इस फित्नेस्त टेस्ट से टीम मैनेजमेंट पता करती है कि कोई बल्लेबाज सेंचुरी लगाने के बाद भी तीन रन से भागने में सक्षम है या नहीं या फिर 50 ओवर फील्डिंग करने के बाद भी उसमे बल्लेबाजी करने के लिए पूरी तरह से दमखम मौजुद है भी की नहीं. इन सभी चीजों का परीक्षण फिटनेस किंग यो-यो टेस्ट के जरिये किया जाता है. बता दे कि संजू सैमसन, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और अंबाती रायडू यो-यो टेस्ट पास करने में नाकाम रहे थे. जिसके कारण वो इंग्लैण्ड दौरे में नहीं जाएंगे.