ट्रेंडिंग
हिटमैन रोहित शर्मा के तूफ़ान में उड़ें अँगरेज़, जीत के साथ रच डाला इतिहास
By Shubham - Jul 9, 2018 5:50 am
Views 4
Share Post

इंग्लैण्ड दौरे पर बेहतरीन फॉर्म में लौटे रोहित शर्मा(नाबाद 100) के तीसरे टी 20 शतक और चेज़ कप्तान विराट कोहली(29 गेंद 43 रन) की तूफानी पारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को तीसरे और निर्णायक टी 20 में 7 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ भारत ने इंग्लैंड में पहली बार और लगातार छठी सीरीज अपने नाम कर ली. इतना ही नहीं भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में कभी न हारने के रिकॉर्ड को बरकरार रखते हुए 8वीं सीरीज जीती. इस तरह भारत ने इंग्लैण्ड में पहली बार टी-20 सीरीज भी अपने नाम की.

rohit sharma
Rohit sharma ( Pic source-google )

ब्रिस्टल के स्क्वायर मैदान पर खेले गए मुकाबले में भारत के सामने 199 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य था लेकिन रोहित और कोहली की विराट पारी के आगे ये स्कोर कुछ भी नहीं लगा और भारत ने 8 गेंद पहले दो विकेट गंवाकर इसे हासिल कर लिया.

भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही औऱ शिखर धवन(5) के रूप में पहला झटका तीसरे ओवर में ही लग गया. डेविड विली ने उन्हें जैक बॉल के हाथों कैच कराया. लोकेश राहुल भी अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन 19 रन बनाने के बाद पवेलियन लौट गए. बॉल की गेंद पर क्रिस जॉर्डनने उनका शानदार कैच लपका. भारत ने दोनों ही विकेट पावरप्ले के अंदर गंवाए. हालाकि भारत के लिए अच्छी बात ये रही कि उनका रन रेट 10 से ऊपर ही रहा.

टी-20 के भी हिटमैन बने रोहित 

rohit sharma
Rohit sharma ( Pic source-google )

रोहित शर्मा को 2000 रनों के क्लब में पहुंचने के लिए 14 रनों की जरूरत थी और उन्होंने जल्द ही इसे हासिल कर लिया. रोहित इस क्लब में शामिल होने वाले विराट कोहली के बाद दूसरे भारतीय बने जबकि विश्व के पांचवें बल्लेबाज बने. रोहित ने अपनी गेंदों की पारी में सात चौके और पांच बेहतरीन छक्के लगाए.

और पढ़िए:- भारतीय टीम के खूंखार बल्लेबाज के.एल राहुल कैसे बने इतने खतरनाक, कोच ने किया खुलासा

हार्दिक पांड्या ने करिययर बेस्ट गेंदबाजी करते हुए 43 रन देकर इंग्लैंड के चार बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. इसके बाद हार्दिक की आखिरी के छड़ों में खेली गयी ताबड़तोड़ पारी के बीच उपकप्तान रोहित शर्मा ने 56 गेंद में शतक लगा कर नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. अपनी पारी में रोहित ने 11 चौके और पांच छक्के लगाए. टी 20 इतिहास में रोहित तीन शतक लगाने वाले पहले भारतीय और विश्व के दूसरे बल्लेबाज बने. रोहित से पहले सिर्फ न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो ने ही तीन शतक लगाए हैं. पांड्या ने छक्का लगाकर भारत को लगातार छठे सीरीज में जीत दिला दी.