ट्रेंडिंग
अंग्रेजो के हाथो हार झेलने के बाद टूट गया भारत का सपना
By Shubham - Jul 16, 2018 6:25 am
Views 1
Share Post

भारतीय टीम को क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के लकी मैदान में हार का मूहं देखना पड़ा. जिसके साथ ही टीम इंडिया का वन-डे में नंबर एक बनने का सपना भी चूर-चूर हो गया. इस समय टीम इंडिया नंबर दो पर कायम है वही इंग्लैण्ड की टीम नंबर एक पर विराज मान है.

Team India
Team India ( virat kohli )

हालियाँ समय में आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में टीम इंडिया 123 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है. अगर कोहली सेना इंग्लैंड को 3-0 से हरा क्लीन स्वीप करती तो उसके पास 124 अंक हो जाते और वह इंग्लैंड को नंबर-1 से हराकर टॉप पर पहुंच जाती.

भारत का टूटा सपना

भारतीय टीम ने नंबर वन बनने का मौका गंवाया जबकि इंग्लैंड अपने स्थान को और मजबूत कर सकती है. भारत से सीरीज जीतने के बाद उसके 127 रेटिंग प्वाइंट्स हो जाएंगे. वहीं एक अंक के नुकसान के साथ भारत 121 अंक पर पहुंच जाएगा. सीरीज जीत के बाद भी भारत के पास 123 अंक होंगे जबकि इंग्लैंड के 125 हो जाएंगे.

और पढ़िए:- पाकिस्तान ने इस साल खोला जीत का खाता, 2018 में जीता पहला वन-डे

भारतीय टीम ने सीरीज का पहला मैच 8 विकेट से जीता था जबकि दूसरे मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ने 86 रन से भारत को मात दी.

सीरीज का आखरी मुकाबला 17 जुलाई मंगलवार को खेला जाना है. इस मैच को दोनों में से जिस टीम ने भी जीता सीरीज उसकी होगी. इस समय भारत और इंग्लैंड 1-1 से बराबर हैं.