आईपीएल 2018
कप्तान विराट कोहली के बचाव में मैदान में उतरे कोच रवि बोले मशीन नहीं है कोहली
By Shubham - May 25, 2018 3:04 pm
Views 0
Share Post

भारतीय कप्तान विराट कोहली का अचानक काउंटी खेलने इंग्लैंड न जाने के बाद से चारो तरफ उनकी फिटनेस को लेकर सवाल खड़े हो गये है. ऐसे में उनका बचाव करते हुए भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने कमान सम्हाल ली है. शास्त्री ने भारतीय कप्तान के बचाव में कहा की कोहली भी इंसान है कोई मशीन नहीं.

मिरर टुडे को दिए गये बयान में भारतीय कोच रवि शास्त्री ने कहा, “ कोहली भी इंसान है कोई मशीन नहीं. बोर्ड ने कोहली को देखते हुए काफी सही निर्णय लिया है. उसे काउंटी छोड़ने का निर्णय लेना पड़ा क्योंकि वो एक इंसान है कोई मशीन नहीं. जिसे इंजरी न हो.”

आईपीएल में फील्डिंग के दौरान लगी थी कोहली को चोट 

 

Virat Kohli
Virat Kohli (pic source-google)

 17 मई को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में कोहली को फील्डिंग करते हुए गर्दन पर चोट लगी थी. जिसके बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम की जांच द्वारा यह फैसला लिया गया है कि वह जून में इंग्लिश काउंटी क्लब सर्रे के लिए नहीं खेलेंगे.

आपको बता दे की कप्तान कोहली आईपीएल-11 के बाद सर्रे की टीम से पहली बार काउंटी क्रिकेट खेलने इंग्लैंड जाने वाले थे. ऐसे में सारी तैयारिया भी पूरी हो चुकी थी. मगर अहम मौके पर उन्हें डॉक्टरों ने गर्दन में लगी चोट के कारण आराम करने की सलाह दी. जिसके बाद बीसीसीआई ने आगामी इंग्लैंड दौरे को देखते हुए बिना कोई रिस्क लिए कोहली को आराम करने की मंजूरी दे डाली.

जबकि दूसरी तरफ कोहली पिछली बार के अपने इंग्लैंड में हुए खराब प्रदर्शन को सुधारने के लिए इस बार अंग्रेजो के खिलाफ सीरीज से एक महीना पहले ही इंग्लैंड जा कर वहां की पिचों से दोस्ती करना चाह रहे थे. मगर नियति को कुछ और ही मंज़ूर था. जिसके चलते अब वो टीम के साथ ही इंग्लैंड दौरे पर जायेंगे.