आईपीएल 2018
IPL 2018: भज्जी-जड्डू ने मचाया धमाल, आरसीबी ने 20 ओवर में बनाए 127 रन
By Cricshots Team - May 5, 2018 12:13 pm
Views 0
Share Post
Chennai Super Kings win
Chennai Super Kings

आईपीएल 11 में शनिवार को चेन्नई के खिलाफ खेले जा रहे दिन के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बल्लेबाजी फेल हो गई।चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिनरों ने बेहद कसी हुई गेंदबाजी की और आलम ये रहा कि टीम ने 89 के कुल स्कोर पर 8 विकेट खो दिए थे। अंत में टिम साउदी की 36 रनों की जुझारू पारी के बदौलत आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 127 रन बनाए। आरसीबी के तरफ से पार्थिव पटेल ने सर्वाधिक 53 रन की पारी खेली जबकि टिम साउदी ने 36 रन बनाए। इन दो बल्लेबाजों को छोड़कर कोई भी बल्लेबाजी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया। गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा ने 3 और हरभजन सिंह ने 2 विकेट झटके।

इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी के तरफ से ब्रेंडन मैक्कुलम और पार्थिव पटेल ने पारी की शुरुआत की। चेन्नई ने पहली सफलता मैक्कुलम के रूप में दूसरी ओवर की दूसरी गेंद पर हासिल की। मैक्कुलम 5 रन के निजी स्कोर पर लुंगी नजीडी की गेंद पर शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच आउट हए। वहीं विराट कोहली 8 रन बनाकर रवींद्र जडेजा की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए। एबी डिविलियर्स महज एक रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें हरभजन की गेंद पर धोनी को स्टम्प आउट किया।

चौथा विकेट मनदीप सिंह का रहा, जो महज 7 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर विलि के हाथों कैच आउट हुए। वहीं पांचवें विकेट के रूप में पार्थिव पटेल पैवेलियन लौटे। जडेजा ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच लपका। 85 रन के स्कोर पर कोलिन डी ग्रैंडहोम (8 रन) आउट हुए, जिन्हें विली की गेंद पर सुरेश रैना ने कैच आउट किया। मुरुगन अश्वीन को 1 रन के निजी स्कोर पर हरभजन सिंह की गेंद पर धोनी ने स्टम्प आउट किया। उमेश यादव एक रन बनाकर रन आउट हुए।

उमेश यादव के आउट होने के बाद आरसीबी की पारी को संभाला टिम साउदी ने जिसमें उनका भरपूर साथ दिया मोहम्मद सिराज ने। बैंगलोर जब मुश्किल में थी तब दोनों के बीच 9वें विकेट के लिए 40 रन की बेहद महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। इस दौरान टिम साउदी के बल्ले से ज्यादातर रन निकले। पारी के आखिर तक टिम साउदी 26 गेंदों में 36 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि मोहम्मद सिराज आखिरी गेंद पर दो रन लेने के चक्कर में 3 रन बनाकर आउट हुए।