आईपीएल 2018
IPL 2018:- फाइनल मुकाबले में चेन्नई के कप्तान धोनी ने रिकॉर्ड जीत के साथ हासिल किया ये मुकाम
By Shubham - May 27, 2018 5:23 pm
Views 6
Share Post

आईपीएल-11 का फाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. जिसमे चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम एक शानदार रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. धोनी आईपीएल इतिहास सबसे ज्यादा स्टंपिंग करने वाले विकेट कीपरों में सबसे आगे आ गये है. अब धोनी से आगे कोई नहीं है.

कप्तान ने की कप्तान की स्टंपिंग 

मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. जिसके बाद चेन्नई के गेंदबाजों ने कप्तान के फैसले को सही ठहराते हुए हैदराबाद को जल्द ही शुरूआती झटका दे दिया. जिसके बाद उनके कप्तान केन विलियम्सन को मैदान में आना पड़ा. केन शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी थोड़ी देर बाद गेंदबाजी करने आये कर्ण शर्मा ने उनको आउट किया. जिसमे धोनी ने शानदार स्टंपिंग की. इस तरह एक कप्तान का शिकार दूसरे कप्तान ने किया. इस शिकार के साथ ही धोनी ने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा स्टंपिंग करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड रोबिन उथप्पा के नाम 31 स्टंपिंग के साथ था. इस तरह हैदराबाद के कप्तान विलियम्सन 36 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हो गये.

धोनी है सबसे आगे 

dhoni
dhoni

बात अगर मैच की करी जाए तो चेन्नई ने अपने सांतवे फाइनल मुकाबले में हैदराबाद को एकतरफा अंदाज में हराया. इस मैच में कभी भी ऐसा नहीं लगा की हैदराबाद की टीम ने चेन्नई का मुकाबला किया हो. हालांकि धोनी के लिए ये साल कागी शानदार रहा है. बात फिर चाहे उनको बल्लेबाजी की हो या कप्तानी की. आखिर में जाते- जाते उन्होंने अंत में ये मुकाम भी अपने नाम कर ही लिया है.