ट्रेंडिंग
अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट में अंजिक्य रहाणे को मिल सकती है टीम इंडिया की कमान
By Cricshots Team - May 7, 2018 12:02 pm
Views 1
Share Post
Ajinkya RahaneAjinkya Rahane
Ajinkya Rahane

अफगानिस्तान के खिलाफ अगले महीने होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अंजिक्य रहाणे को टीम की कमान दी जा सकती है। बता दें कि अफगानिस्तान टीम इंडिया के साथ एक टेस्ट मैच खेलने के लिए भारत आ रही है। यह टेस्ट मैच 14 जून से बेंगलुरु में खेला जाएगा। अफगानिस्तान के खिलाफ यह टेस्ट मैच टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड और आयरलैंड के साथ होने वाले मुकाबलों के लिए वॉर्म अप की तरह काम करेगी।

इस वजह से विराट नहीं होंगे टेस्ट मैच का हिस्सा

बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान जून में इंग्लैंड में सरे की तरफ से काउंटी क्रिकेट खेलने जाएंगे। काउंटी क्रिकेट की वजह से विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ यह टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। तो वहीं भारतीय टीम के टेस्ट स्पेशलिस्ट खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा फिलहाल यार्कशायर की तरफ से काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। बेंगलुरु में अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के वक्त तक भारत आ जाएंगे और इस टेस्ट मैच का हिस्सा होंगे। खबरें ये भी है कि विराट की टीम में श्रेयस अय्यर को टीम में जगह दी जा सकती है।

8 मई के बाद बीसीसीआई करेगी टीम का ऐलान

बीसीसीआई भारत बनाम अफगानिस्तान मैच, इंंग्लैंड दौरे के लिए भारत ए टीम, इंग्लैंड ए और वेस्टइंडीज ए के साथ भारत ए टीम की त्रिकोणीय सीरीज, आयरलैंड दौरे के लिए ट्वंटी-20 टीम, इंग्लैंड दौरे के लिए ट्वंटी-20 टीम, इंग्लैंड दौरे के लिए वनडे टीम का चयन राष्ट्रीय चयन समिति मीटिंग के बाद 8 मई को करेगी। भारत को आयरलैंड के साथ दो ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलनी है। विराट आयरलैंड में भारतीय टीम के साथ जुड़ सकते हैं। भारतीय टीम आयरलैंड के बाद इंग्लैंड टीम के साथ तीन ट्वंटी-20 मैचों, तीन वनडे और पांच टेस्टों की सीरीज खेलेगा।

अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट टीम में रोहित शर्मा, शिखर धवन और हार्दिक पांड्या के नामों की भी उम्मीद जताई जा रही है। भारत ए टीम में चयनकर्ता लोकेश राहुल, मुरली विजय, ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को मौका दे सकते हैं। इसके अलावा सिद्धार्थ कौल को भी मौका मिलने की उम्मीद है