ट्रेंडिंग
टी-20 के बाद धोनी वन-डे में भी कई रिकॉर्ड बना रच देंगे इतिहास !
By Shubham - Jul 11, 2018 1:02 pm
Views 8
Share Post

भारत ने अपने यु.के दौरे में अभी तक विजयी अभियान जारी रखा है. जिसके अंतर्गत उसने टी-20 सीरीज में पहले आयरलैंड और बाद में इंग्लैण्ड को करारी हार दी है. ऐसे में अंग्रेजो के खिलाफ तीन टी-20 मैचो की टी-20 सीरीज में भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने चार रिकॉर्ड अपने नाम किये. जिसके बाद अब कल से होने वाली वन-डे सीरीज में धोनी की निगाहें तीन और बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम करने पर होगी.

MSDhoni
MSDhoni ( pic source-google )

12 जून से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में धोनी अगर 33 रन बना लेतें हैं तो वो वनडे क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाले विश्व के 12वें और भारत के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे. धोनी ने अब तक 318 वनडे मैचों में 9967 रन बनाये हैं.

बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी कुमार संगाकारा के बाद 10000 वनडे रन बनाने वाले दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज भी बन जाएंगे. भारत की ओर से अब तक सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ही वनडे में 10,000 का आंकड़ा पार कर सके हैं.

दस हजारी क्लब में शामिल होने के बाद धोनी की नजर इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज पर भी होगी जिसके लिए उन्हें 98 रन की जरूरत है.

इन दोनों के देशों के बीच वनडे में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अभी युवराज सिंह (1523 रन) के नाम पर है. धोनी 1425 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं. तेंदुलकर ने 1455 रन बनाए हैं जबकि विराट कोहली (921 रन) इंग्लैंड के खिलाफ 1000 रन पूरे करने की दहलीज पर हैं.

और पढ़िए:- एक बार फिर से बतौर कप्तान वापसी करने के लिए गौतम गभीर तैयार

बल्लेबाजी के बाद अब बात विकेटकीपिंग की करें तो धोनी यहां भी रिकॉर्ड बुक में पहुंचना चाहेंगे. उन्हें विकेट के पीछे 300 कैच पूरे करने के लिए केवल तीन कैच की जरूरत है. विश्व क्रिकेट में वनडे में अब तक केवल एडम गिलक्रिस्ट (417), मार्क बाउचर (402) और कुमार संगकारा (383) ही 300 से अधिक कैच ले पाए हैं. इस तरह धोनी अपने कैच लेने के तिहरे शतक से तीन कदम ही दूर है.