आईपीएल 2018
IPL 2018, एलिमिनेटर 1: केकेआर ने राजस्थान को जीत के लिए दिया 170 रनों का लक्ष्य
By Cricshots Team - May 23, 2018 3:17 pm
Views 1
Share Post
KKR vs RR
KKR vs RR

आईपीएल11 में मंगलवार को केलकाता के ईडन गार्ड्स में कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स बीच पहला एलिमिनेटर मुकाबला खेला जा रहा है। केकेआर में राजस्थान को दूसरे एलिमिनेटर में पहुंचने के लिए 170 रनों का लक्ष्य दिया है।  केकेआर की तरफ से उनके सलामी बल्लेबाज टीम को अच्छी शुरुआत देने में असफल रहे। केकेआर ने कप्तान दिनेश कार्तिक के 52 रन, युवा खिलाड़ी शुभमन गिल(28) और आंद्रे रसेल की नाबाद 49 रन के बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 169 रनों का स्कोर खड़ा किया। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से कृष्णप्पा गौतम,जोफ्रा आर्चर और बेन लॉफ्लिंग ने 2-2 जबकि श्रेयस गोपाल को 1 विकेट मिले।

राजस्‍थान के न्योता देने पर पहले बल्लेबाजी करने आई कोलकाता नाइटराइर्स की शुरुआत बिगड़ गई और पांच ओवर के खेल में ही राजस्थान प्रमुख बल्‍लेबाज पेवेलियन लौट गए। केकेआर को पारी के पहले ही ओवर में झटका लगा। सुनील नरेन ने कृष्‍णप्‍पा गौतम की पहली गेंद पर चौका लगाया लेकिन अगली गेंद पर वे विकेटकीपर हेनरिक क्‍लासेन द्वारा स्‍टंप कर दिए गए।पारी की शुरुआत नरेन के साथ क्रिस लिन ने की थी। इस झटके से अभी टीम संभल भी नहीं पाई थी कि गौतम ने पारी के तीसरे ओवर में रॉबिन उथप्‍पा (3) को अपनी ही गेंद पर कैच कर लिया। तीसरे विकट के लिए भी राजस्‍थान को ज्‍यादा इंतजार नहीं करना पड़ा। पारी के चौथे ओवर में जोफ्रा आर्चर ने नीतीश राणा (3) को उनाटकट से कैच करा दिया। छठे ओवर में जयदेव उनादकट को कार्तिक ने दो और क्रिस लिन ने एक चौका लगाते हुए स्‍कोरबोर्ड को गति दी। पहले पावरप्‍ले (6 ओवर) के बाद टीम का स्‍कोर तीन विकेट पर 46 रन था।

केकेआर के 50 रन आठवें ओवर में पूरे हुए लेकिन इस ओवर में टीम को क्रिस लिन (18) का महत्वपूर्ण विकेट भी गंवाना पड़ा। जिन्‍हें लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल ने अपनी ही गेंद पर केच किया। चार विकेट गंवाकर केकेआर की टीम तमाम मुश्किलों में फंसी नजर आ रही थी। 10 ओवर के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स का स्‍कोर चार विकेट खोकर 63 रन था।

इसके बाद पारी के 14वें ओवर में शुभमन गिल ने पहले चौका और फिर छक्‍का लगाया। ओवर में कार्तिक ने भी छक्‍का लगाया। इसमें 20 रन आए और केकेआर 100 रन के पार पहुंची। ऐसे समय जब केकेआर की पारी संभल रही थी, शुभमन गिल (28) 15वें ओवर में आउट हो गए। गिल को आर्चर ने विकेटकीपर क्‍लासेन से कैच कराया। 15 ओवर के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स का स्‍कोर पांच विकेट खोकर 114 रन था।  कार्तिक ने अपने छक्‍के के सहारे अर्धशतक भी पूरा किया। इस दौरान उन्‍होंने चार चौके और दो छक्‍के लगाए। अर्धशतक पूरा करने के बाद कार्तिक ज्‍यादा देर नहीं टिकें और 52 रन बनाकर लॉफ्लिन की गेंद पर रहाणे को कैच थमा बैठे। कार्तिक के जाने के बाद आंद्रे रसेल ने अपने अंदाज में रन बनाए और नाबाद 49 रन पर खेलकर टीम के स्कोर को 169 तक पहुंचाया।