आईपीएल 2018
IPL 2018: मुंबई इंडियंस के खिलाफ आज राजस्थान को जीत से कम कुछ मंजूर नहीं, जानिए दोनों टीमों की संभावित 11
By Cricshots Team - May 13, 2018 8:33 am
Views 6
Share Post
Rohit Sharma VS Ajinkya Rahane
Rohit Sharma VS Ajinkya Rahane

आईपीएल 11 में रविवार को होने वाले दिन के दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा। मुकाबला रात 8 बजे से मुंबई के घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा। दोनों टीमें प्ले ऑफ की दौड़ में बनी हुई हैं और इस मैच में हार उन्हें अंतिम-4 की दौड़ से बाहर कर सकती हैं। हालांकि दोनों टीमों के अबतक के प्रदर्शन पर नजर डाले तो मुंबई इंडियंस का पलड़ा राजस्थान पर भारी पड़ता दिखाई देता है। दोनों टीमों के बीच अबतक हुए 17 मुकाबले में 10 में मुंबई को जीत दर्ज हुई है जबकि 7 में राजस्थान ने बाजी मारी है। वहीं वानखेड़े स्टेडियम के रिकॉर्ड की बात करे तो यहां भी 5 में 4 में मुंबई ने बाजी मारी है जूकि राजस्थान सिर्फ एक मैच में जीत दर्ज कर पाया है।

राजस्थान रॉयल्स को जीत से कम कुछ मंजूर नहीं

मुंबई के खिलाफ आज होने वाले मुकाबले में राजस्थान के लिए जीत बेहद जरूरी है। कप्तान अंजिक्य रहाणे बल्ले से कुछ कमाल नहीं दिखा पाए हैं। ऐसे में उन्हें अपने कप्तान होने की जिम्मेदारी निभानी होगी बड़ा स्कोर जड़कर। बेन स्टोक्स का खामोश ज्यादातक राजस्थान के लिए खामोश ही रहा है। कृष्णाप्पा गौतम के बल्ले से रन तो निकल रही है लेकिन निरंतरता की कमी उनके प्रदर्शन को कमजोर कर रही है। गेंदबाजी में हालांकि उन्होंने अपनी फिरकी से प्रभावित किया है। उनके अलावा वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर लगातार टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकत उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाएं हैं, तो वहीं स्टोक्स गेंद से भी अपना प्रभाव छोड़न में सफल नहीं रहे हैं।

संभावित 11

अजिंक्य रहाणे(कप्तान),जोस बटलर(विकेटकीपर), संजू सैमसन,बेन स्टोक्स, प्रशांत चोपड़ा/राहुल त्रिपाठी,स्टुअर्ट बिन्नी, कृष्णप्पा गौतम,जोफ्रा आर्चर,अंकित शर्मा/श्रयस गोपाल,जयदेल उनादकट,ईश सोढ़ी

मुंबई इंडियंस भी वापसी को होगी तैयार

मुंबई की बात की जाए, तो कप्तान रोहित सही समय पर टीम को एकजुट करने और संतुलित प्रदर्शन करवाने में सफल रहे हैं। उन्होंने खुद बल्ले से अपनी भूमिका निभाई है। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव तो इस सीजन में लगातार रनों की बारिश कर रहे हैं। सूर्यकुमार और एविन लेविस की सलामी जोड़ी टीम को मजबूत शुरुआत देने में अधिकतर समय सफल रही है। कमी मध्यक्रम में थी, जहां रोहित ने मोर्चा संभाला और अब उनसे प्रभावित होकर बाकि खिलाड़ियों का बल्ला भी अच्छा बोल रहा है। युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने पंजाब के खिलाफ महज 17 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था, तो वहीं हार्दिक और उनके बड़े भाई क्रुणाल पंड्या के बल्लों ने भी रन बनाने शुरू कर दिए हैं। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और मिशेल मैक्लेनगन ने टीम का भार अच्छे से अपने कंधों पर उठा रखा है।

संभावित 11

सूर्यकुमार यादव,एविन लेविस,रोहित शर्मा(कप्तान),हार्दिक पांड्या,ईशान किशन(विकेटकीपर),जेपी डुमिनी,क्रुणाल पांड्या,बेन कटिंग्स,मिचेल मैक्लेनगन,जसप्रीत बुमराह,मयंक मार्कंडे