ट्रेंडिंग
देखें विडियो :- आयरलैंड के खिलाफ जब हिटमैन रोहित शर्मा ने मारा हॉकी वाला शॉट
By Shubham - Jun 28, 2018 7:33 am
Views 4
Share Post

इंडियन प्रीमीयर लीग ( आईपीएल ) के 11वें सीजन के बाद अब टीम इंडिया के खिलाड़ी वापस नीली जर्सी में लौट आये है. जिसके चलते भारतीय टीम अपने तीन महीने के यु.के दौरे पर है. जहां पर उसने पहले ही मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड पर बड़ी जीत दर्ज की है. आयरलैंड के खिलाफ दो मैचो की टी-20 सीरीज का पहला मैच जीत कर भारत ने अपने यु.के दौरे का शानदार आगाज किया है. जिसमे भारत के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन और हिटमैन रोहित शर्मा ने कातिलाना अंदाज में बल्लेबाजी की.

rohit sharma
rohit sharma ( pic source-google )

मैच की शुरुआत में आयरलैंड ने टॉस जीता. जिसके चलते भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 208 रन जड़ डाले. इस विशाल स्कोर के पीछे भारतीय टीम के उपकप्तान हिटमैंन रोहित शर्मा ने 61 गेंदों में ताबड़तोड़ 97 रनों की पारी खेली. जिसमे रोहित ने 8 चौके और 5 छक्के मारे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 160 के करीब रहा.

अपनी इस पारी के दौरान रोहित ने एक ऐसा शॉट मारा. जिसको देखकर सभी चौक गये. वही कमेंट्री कर रहे दिग्गज खिलाड़ियों ने इसे क्रिकेट के मैदान में हॉकी का शॉट बताया.

मैच का 17वां ओवर में थामसन के पास था. जिसकी पांचवी गेंद पर रोहित स्ट्राइक में थे. इस दौरान थामसन ने चतुराई दिखाते हुए गेंद को रोहित के शरीर से दूर ऑफ स्टंप की वाइड लाइन पर लगभग डाला. जिसको रोहित ने तुरंत भांप लिया और ऐसा शॉट खेला की सभी देखते रह गये.

रोहित ने बाहर जाती इस गेंदब को पिच पर बैठ कर झाड़ू लगाने वाले अंदाज में गेंद को लेग साइड में चौके की ओर भेजा. 

और पढ़िए:- इंग्लैण्ड के हाथो बुरी तरह हारने के बाद कप्तान टीम पेन का बढ़ा दर्द, छीन सकती है कप्तानी

देखें विडियो:-

गौरतलब है की इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में विशाल 208 रन बनाए. जिसके जवाब में आयरलैंड की टीम महज़ 132 रन ही बना सकी.

बल्ले से रोहित शर्मा ने शानदार 97 और शिखर धवन ने 74 रनों की पारी खेली. वहीं गेंद से टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किये.