आईपीएल 2018
IPL 2018: किंग्स XI पंजाब ने D/L नियम से जीता मुकाबला, केकेआर को 9 विकेट से हराया
By Cricshots Team - Apr 21, 2018 3:17 pm
Views 1
Share Post
Punjab won by 9 wickets against KKR
Punjab won by 9 wickets against KKR

आईपीएल 11 का 18वें मैच आज किंग्स XI पंजाब ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 9 विकेट से हरा दिया है। बारिश से प्रभावित इस मैच में डकवर्थ लुईस नियम के तहत पंजाब की टीम को 13 ओवर में 125 रन का टारगेट दिया गया, जिसे उसने 11 बॉल शेष रहते हासिल कर लिया।  लोकेश राहुल (60) और क्रिस गेल (62*) की मदद से किंग्स इलेवन पंजाब ने केकेआर को 9 विकेट से हरा दिया।

बारिश से पहले गेल और राहुल की जोड़ी ईडेन गार्डेंस में चौके-छक्कों की बरसात कर रही थी। गेल ने 27 बॉल में 5 चौके और 4 छक्के जड़े हैं, जबकि केएल राहुल 23 बॉल में 7 चौके और 1 छक्का जड़ा है। केएल राहुल और क्रिस गोल की जोड़ी ने एक बार फिर पंजाब के लिए मजबूत आधार रखा, दोनों बल्लेबाजों ने पावरप्ले में बिना कोई विकेट गंवाए 73 रन जोड़ लिए, जबकि कोलकाता की टीम अपनी पारी में पावरप्ले में 1 विकेट गंवाकर 50 रन ही जोड़ पाई थी। इस लिहाज से किंग्स पावरप्ले में ही KKR से 23 रन और 1 विकेट के अंतर से आगे थी।

इससे पहले टॉस हारने के बाद KKR को पहले बैटिंग का निमंत्रण मिला और मेजबान टीम ने मेहमान टीम को 192 रन का टारगेट दिया है। नाइटराइटडर्स के लिए ओपनिंग बल्लेबाज क्रिस लिन (74) और कप्तान दिनेश कार्तिक ने लाजवाब पारी खेली। कैप्टन कार्तिक ने 28 बॉल पर 6 चौकों की मदद से 43 रन बनाए और वह बरिंदर सरन का शिकार बने, जबकि लिन ने एंड्र्यू टाय का शिकार बनने से पहले आईपीएल में अपनी चौथी फिफ्टी जड़ी। पंजाब के लिए एंड्र्यू टाय और बरिंदर सरन ने 2-2 विकेट लिए।