आईपीएल 2018
MIvsDD: एक दूसरे के खिलाफ पहली जीत की तलाश में होंगी दिल्ली और मुंबई की टीमें
By CricShots - Apr 14, 2018 7:21 am
Views 1
Share Post
Delhi Daredevils Vs Mumbai Indians
Delhi Daredevils Vs Mumbai Indians

आईपीएल 2018 में शनिवार को दो मुकाबले होने है। पहले मुकाबले में आज दो ऐसी टीमों का आमना सामना होगा जो अब तक इस सीजन में जीत का खाता खोलने में असफल रही है। आज अपने घरेलू मैदान वानखेड़ें स्टेडियम में मुंबई इंडियंस, दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ अपनी पहली जीत के भिड़ेगी। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई को पहले दो मैचों में चेन्नई सुपर किग्स और सनराइजर्स हैदराबाद से जबकि गौतम गंभीर की कप्तानी वाली दिल्ली को राजस्थान रायल्स और किंग्स इलेवन पंजाब से हार का सामना करना पड़ा है। मुंकाबला शाम 4 बजे से खेला जाएगा।

मुंबई इंडियंस की बात करे तो कप्तान रोहित का बल्ला अभी तक नहीं चला है। टीम की जान माने जाने वाले ओपनर एविन लुइस जबकि किरेन पोलार्ड और सूर्यकुमार यादव भी दोनों मुकाबले में असफल रहे हैं। ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में मुंबई पहले दो मैचों में संतोषजनक प्रदर्शन नहीं कर पाई। ऐसे में मुंबई को सूर्यकुमार यादव से आज के मैच मैच में काफी उम्मीदें होंगी।

गेंदबाजी में लेग स्पिनर मयंक मार्कन्डे ने हैदाराबाद के खिलाफ चार विकेट झटके थे और वह अब तक सात विकेट हासिल कर चुके हैं। मुंबई चाहेगी कि मार्कन्डे को तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान, जसप्रीत बुमराह, प्रदीप सांगवान और क्रुणाल पांड्या से साथ मिले।

उधर दिल्ली डेयरडेविल्कास का हाल भी कुछ मुंबई जैसा ही है। कप्तान गौतम गंभीर ने पहले मैच में जरूर अर्द्धशतक लगाया था, लेकिन अन्य बल्लेबाज नहीं चले हैं। दिल्ली में गंभीर के अलावा ऋषभ पंत, ग्लेन मैक्सवेल, जैसन राय और कोलिन मुनरो के रूप विस्फोटक बल्लेबाज हैं लेकिन अभी तक इनके बल्ले से रन नहीं निकला है। गेंदबाजी में भी दिल्ली का प्रदर्शन अब तक अच्छा नहीं रहा है। दिल्ली को अपनी पहली जीत दर्ज करने के लिए एकजुट होकर खेलना होगा और अमित मिश्रा को अहम भूमिका निभानी होगी।

संभावित टीम

मुंबई इंडियंस

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड, मुस्तफिजुर रहमान, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन, राहुल चाहर, एविन लुइस, बेन कटिंग,  मयंक मर्केंडे, मिशेल मैक्लेगन.

दिल्ली डेयरडेविल्स

ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ग्लेन मैक्सवेल, अमित मिश्रा, शहबाज नदीम, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, गौतम गंभीर (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, कोलिन मुनरो, क्रिस मौरिस