आईपीएल 2018
वीडियो: आंद्रे रसेल ने मारा ऐसा छक्का, अंपायर को मंगानी पड़ गई नई गेंद!
By CricShots - Apr 10, 2018 5:10 pm
Views 6
Share Post
Andre Russell
Andre Russell

आईपीएल का रोमांच चरम पर है। जैसे जैसे दिन बीत रहे है, मैच दर मैच किसी ना किसी खिलाड़ी के नाम नए रिकॉर्ड्स बन रहे है। आईपीएल के 5वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत कोलकाता नाइटराइडर्स से जारी है। बता दें कि पहली पारी में केकेआर ने बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई को जीत के लिए 203 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है।

ये जगजाहिर है कि कैरेबियाई बल्लेबाज हमेशा से टी-20 क्रिकेट में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है। फिर चाहे वो क्रिस गेल हो, ड्वेन ब्रावो या फिर आंद्रे रसेल। आज के मुकाबले में भी कुछ यही नजारा देखने को मिला। एक समय लगातार विकेटों के पतन से जुझ रही केकेआर की टीम को वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने संभाला। रसेल ने महज 36 गेंदों का समना करते हुए 1 चौके और 11 छक्कों की मदद से 88 रन की तेजतर्रार पारी खेली।

रसेल ने एक ओवर में जड़ डाले तीन छक्के

रसेल बल्लेबाजी करने में इतने मग्न हो गए की उन्होंने एक ओवर में लगातार तीन गेंदो पर ऐसा छक्का मारा की उनका स्ट्राइक रेट 244.44 तक पहुंच गया। इस दौरान रसेल ने एक इतना लंबा छक्का लगाया कि गेंद स्टेडियम के पार ही चली गई। वीडियो में आप देख सकते है रसेल ने पारी के 17वें ओवर में गेंद को चेपॉक स्टेडियम के पार पहुंचा दिया और आलम कुछ यूं रहा कि अंपायर को नई गेंद मंगानी पड़ गई। रसेल का ये छक्का 105 मीटर लंबा था।

यहां देखे वीडियो

स्ट्राइक रेट के मामले में टॉप पर पहुंचे आंद्रे रसेल

आंद्रे रसेल के नाम आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक स्ट्राइक रेट से रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया। इस लिस्ट में आंद्रे रसेल ने क्रिस मैरिस को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया। रसेल का स्ट्राइक रेट 179.10 का रहा। जबकि क्रिस मैरिस का स्ट्राइक रेट 165.83 का है। तीसरे नंबर काबिज है ग्लेन मैक्सवेल(164.39), चौथे स्थान पर नाम आता है केकेआर के बल्लेबाज सुनील नरेन(160.30) का और 5वें स्थान पर है मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज क्रुणाल पांड्या(160.30 की स्ट्राइक रेट के साथ।