आईपीएल 2018
आईपीएल-11 मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इन ख़ास रिकार्ड्स पर रहेगी नज़र
By Shubham - Apr 17, 2018 10:20 am
Views 2
Share Post

आईपीएल -11 का 14वाँ मैच गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा. आपको बता दे की मुंबई अभी तक अपनी जीत के लिए तरस रही है. जी हाँ पिछले खेले गये तीनों मुकाबलों में मुंबई अंत समय तक मैच में लड़ कर हार गयी. इस तरह हम ये भी कह सकते है की किस्मत मुंबई का साथ देती नज़र नहीं आ रही है.

वहीं दूसरी ओर कोहली की कप्तानी में अपना विजयी रथ आगे बढाती हुई बैंगलोर की टीम की भी शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही है. पिछले खेले गये तीन मैचों में मात्र एक मैच ही जीत पायी है. तो इस लिहाज से हम ये कह सकते है की ये मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी मायने रखता है. मुंबई के लिए तो खासतौर पर क्योंकि उन्होंने अभी तक जीत का खाता तक नहीं खोला है.

आंकड़ों के अनुसार मुंबई है बैंगलोर पर भारी

अगर आकड़ों की बात की जाये तो मुंबई और बैंगलोर का सामना अब तक 21 बार हुआ है. जिसमे 14 बार मुंबई ने और सिर्फ 7 बार ही बैंगलोर जीत पायी है. आकड़ों के अनुसार हम ये कह सकते है की आज के मैच में मुंबई का पलड़ा बैंगलोर पर भारी पड़ सकता है.

जानिये कौन-कौन से रिकॉर्ड बन सकते है आज के मैच में :-

#1. मुंबई के खतरनाक यॉर्कर स्पेशलिस्ट तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक विकेट लेते ही आईपीएल में 50 विकेट लेने वाले तेज़ गेंदबाज बन जायेंगे.

#2. बैंगलोर के कप्तान कोहली अगर चार छक्के आज के मैच में जड़ते है तो अपने ही साथी एबी डीविलियर्स के छक्कों के रिकॉर्ड को पछाड़ आईपीएल में छक्के जड़ने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे पायदान में आ जायेंगे.

#3. विराट कोहली अगर आज 32 रन बनाते है तो आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जायेंगे. अभी तक सिर्फ सुरेश रैना ही उनसे आगे है.

#4. उमेश यादव अगर चार विकेट आज के मैच में लेते है तो वो आईपीएल में अपने विकेटों के शतक को पूरा कर लेंगे. इस तरह आईपीएल इतिहास में 100 विकेट लेने वाले, वो नौवे ऐसे तेज़ भारतीय गेंदबाज बन जायेंगे.

#5.एबी डीविलियर्स अगर आज नौ या उससे ज्यादा चौकें जड़ते है तो वो आईपीएल इतिहास में 300 या उससे अधिक चौके जड़ने वाले ग्याहरवें बल्लेबाज बन जायेंगे.