ट्रेंडिंग
बंद हो सकते है इस बार डीडीसीए के चुनाव, कोर्ट में दायर की गयी याचिका
By Shubham - Jun 23, 2018 10:15 am
Views 0
Share Post

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के होने वाले चुनावों को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में एक अपील दायर की गयी है. जिसमे 30 जून हो होने वाले चुनावों पर रोक लगाने की बात कही गयी है. इस बात की पुष्टि न्यायमूर्ति ए के चावला ने की है.

न्यायमूर्ति ए के चावला ने बताया इस क्रिकेट संस्था के चुनाव संबंधी मामलों की इससे पहले खंडपीठ ने सुनवाई की थी और इस तरह की पीठ को भी इस मामले में सुनवाई करनी चाहिए.

उन्होंने याचिका पर सुनवाई के लिए 25 जून की तिथि तय की. रवि मेहरा ने अपनी याचिका में कहा है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) का संविधान तैयार होने तक डीडीसीए के चुनाव नहीं होने चाहिए.

और पढ़िए:- इंग्लैण्ड दौरे के लिए रवाना हुए भारतीय शेर, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरे

गौरतलब है कि वर्ष 1983 विश्व कप के हीरो रहे कपिल देव , मोहिंदर अमरनाथ और के श्रीकांत डीडीसीए के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे अपने साथी मदन लाल का समर्थन कर रहे हैं. बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना की पत्नी शशि खन्ना उपाध्यक्ष पद के लिए अपना दावा पेश करेंगी. वही पूर्व टेस्ट खिलाड़ी मदनलाल, वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा और उच्चतम न्यायालय के एडवोकेट विकास सिंह अध्यक्ष पद के लिए मैदान में हैं.

शशि खन्ना को उपाध्यक्ष पड़ पर टक्कर देने के लिए एक और महिला दावेदार सरोज कत्याल भी मैदान में हैं, जो विनोद तिहारा-नरिंदर बत्रा गुट की हैं. सरोज डीडीसीए के अधिकारी अशोक कत्याल की पत्नी हैं. मदनलाल के गुट की तरफ से सचिव पद के लिए मनजीत सिंह , संयुक्त सचिव पद के लिये पुष्पेंदर सिंह और कोषाध्यक्ष पद के लिये दीपक सिंघल मैदान में हैं. इन चुनावों के बीच आयी इस अपील के बाद ही ये तय किया जाएगा की आगे चुनाव होंगे भी या नहीं.