ट्रेंडिंग
चौथी बार पॉली उमरीगर अवॉर्ड से सम्मानित होंगे भारतीय कप्तान विराट कोहली
By Shubham - Jun 7, 2018 9:54 am
Views 0
Share Post

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली सुर्खियों में छाए ही रहते है. अभी बीते ही दिन उनका नाम दुनिया के 100 सबसे अमीर खिलाड़ियों की फ़ोर्ब्स की लिस्ट में आया है. जिसके बाद अब एक और खुशखबरी उनके लिए आ गयी है. जी हां कोहली को चौथी बार वर्ष के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के लिए प्रतिष्ठित पॉली उमरीगर पुरस्कार से नवाजा जाएगा. इससे पहले यह अवार्ड कोहली को 2011-12, 2014-15 और 2015–16 में भी मिल चुका है. इस तरह कोहली पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी बनेंगे जिन्हें यह अवार्ड चौथी बार मिलेगा.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की तरफ से जारी बयान में इसकी घोषणा की गयी. बीसीसीआई की तरफ से 12 जून, 2018 को बैंगलोर में आयोजित पुरस्कार समारोह में खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा.

पिछले दो साल से कोहली का शानदार प्रदर्शन जारी है. जिसके लिए उन्‍हें बेस्‍ट इंटरनेशनल क्रिकेटर (2016-17 और 2017-18) का अवॉर्ड दिया जाएगा. बीसीसीआई अपने वार्षिक समारोह में घरेलू और अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर (सभी आयु वर्ग) पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों को सम्‍मानित करती है.

और पढ़िए:-  आयरलैंड टिकट में धोनी का नाम छाप अपने देश में मचा रहा है धमाल

इस बार अपने बेहतरीन प्रशासकों में से एक का सम्मान करने के लिए बीसीसीआई ने जगमोहन डालमिया की याद में 4 पुरस्कारों का नामकरण किया है. जगमोहन डालमिया ट्रॉफी अंडर-16 क्रिकेट में सबसे अधिक रन और सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी को दी जाएगी, जबकि विजय मर्चेंट ट्रॉफी बेस्ट जूनियर और सीनियर महिला क्रिकेटर को देकर सम्मानित किया जाएगा.

बीसीसीआई ने इस बार अवॉर्ड विजेता को मिलने वाली एक लाख रुपये की राशि को भी बढ़ाने का फैसला किया है. सभी 9 वर्गों के विजेताओं को डेढ़ लाख रुपये मिलेंगे.  2016-17 सत्र में शानदार प्रदर्शन करने के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (कैब) को बेस्ट एसोसिएशन का अवॉर्ड दिया जाएगा, जबकि 2017-18 का अवॉर्ड दिल्ली जिला क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) को दिया जायेगा.