अंग्रेजो की जमीन पर इंग्लैण्ड बनाम ऑस्ट्रेलिया पांच वन-डे मैचो की सीरीज खेली गयी. जो की ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के लिहाज से पिछले 140 सालो में खेली गयी सबसे खराब सीरीज रही. इन पांच मैचो की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया एक भी मैच इंग्लैण्ड से नहीं जीत पायी. जिसके चलते इंग्लैण्ड ने पहली बार किसी पांच वन-डे मैचो की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम का सफाया किया है. पूरी सीरीज के दौरान इंग्लैण्ड की टीम में कई खिलाड़ी शानदार फॉर्म में दिखे, लेकिन विकेट कीपर बल्लेबाज जोस बटलर का जोश देखने लायक था.
आख्रिरी वन-डे में खेली धमाकेदार पारी
पहले चार वन-डे मैचो में हार झेल चुकी ऑस्ट्रेलिया की टीम पांचवे वन-डे में वापसी करती हुई नज़र आ रही थी. पहले बल्लेबाजी करने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम 205 रनों पर ऑलआउट हो गयी. जिसके जवाब में 50 रन के स्कोर पर इंग्लैण्ड की आधी टीम के आउट हो गयी और 114 के स्काेर तक पहुंचते-पहुंचते इंग्लैंड ने अपने आठ विकेट खो दिए. ऐसे में एक छोर सम्हाले मैदान पर विकेट कीपर बल्लेबाज जोस बटलर खड़े हुए थे. उन्होंने अकेले दम पर अपनी जोश व समझदारी से भरी बल्लेबाजी से मैच को कंगारुओ के जबड़े से छीन लिया.
बटलर ने बेहद रोमांचक मैच में नाबाद 110 रन की पारी खेली. इस पारी ने पूरे क्रिकेट जगत में सभी का दिल जीत लिया. जिसके चलते हारी हुई टीम के कप्तान टिम पेन भी अपनी हार का दर्द भुलाकर बटलर की तारीफ कर बैठे. बटलर की तारीफ करते करते वो उन्हें धोनी से भी बेहतर विकेटकीपर बल्लेबाज बताने से भी नहीं चूके. पेन ने कहा बटलर इंग्लैंड टीम के हीरो हैं. वो एक दम शांति से क्रीज पर आदिल रशीद और जेक बॉल के साथ डटे रहे और अपनी टीम को जीत दिलाई.
बटलर मौजूदा समय में सफेद गेंद के लिमिटेड ओवर के क्रिकेट में सबसे बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. पेन ने कहा, “मुझे नहीं लगता मौजूदा समय में बहुत ज्यादा ऐसे खिलाड़ी हैं जो बटलर को चुनौती दे रहे हैं. महेंद्र सिंह धोनी भले ही इस मामले में काफी अच्छे हों, लेकिन मौजूदा समय में बटलर अपने पीक पर हैं.”
और पढ़िए:- कोहली और कुंबले विवाद का हुआ पर्दाफाश, इस वजह से कुंबले ने छोड़ा था पद
बता दे की जोस बटलर अपनी टीम के साथ अगले महीने भारत के खिलाफ तीन टी-20 और तीन वनडे मैच खेलेंगे. इस दौरान उनकी सीधी भिड़त भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से होगी. ऐसे में लड़ाई अगर पिछले आकड़ों के आधार पर देखा जाए तो राजा भोज और गंगू तेली वाली है. मगर हालिया बटलर की फॉर्म को देखा जाए तो कहना गलत नहीं होगा की वो धोनी को तगड़ी फाइट दे सकते है.